Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Double Murder: फतेहपुर में प्रेम प्रसंग के शक में बाग में दोस्त का गला रेता, फिर घर जाकर भाभी को भी मार डाला

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 05:46 PM (IST)

    UP Double Murder: फतेहपुर में क्रिकेट खेलते समय हुए विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त मोहम्मद फैजान (25) की चापड़ मारकर हत्या कर दी। यह घटना थरियांव थ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। UP Double Murder: यूपी के फतेहपुर में डबल मर्डर हुआ। पहले बाग में जाकर क्रिकेट खेलने के बाद दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद घर पहुंचकर भाभी को भी मार डाला। आरोपित ने चौकी पहुंच खुद  वारदात की जानकारी दी।

    हसवा कस्बे के चौधराना मोहल्ले में प्रेम प्रसंग के शक में शुक्रवार को पड़ोसी ने दिनदहाड़े आम के बाग में क्रिकेट खेलने के बाद दोस्त की चापड़ से गला रेत हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित चापड़ सहित अपने घर पहुंचा और भाभी व बहन के पेट व पीठ पर चापड़ से सात-आठ प्रहार किए। फिर सीधे हसवा पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस घायल भाभी व बहन को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सक ने भाभी को मृत घोषित कर दिया और बहन को एलएलआर हास्पिटल कानपुर रेफर कर दिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। घटना की सूचना पर एसपी अनूप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।

    16FTH_47_16012026_312.JPG

    मो. फैजान, फाइल फोटो। स्रोत स्वजन 


    थरियांव थाने के हसवा कस्बे के चौधराना मोहल्ले में रहने वाले रुआब उर्फ राजू रायबरेली में कपड़ा सिलाई का काम करते हैं। इनका 27 वर्षीय पुत्र मो. फैजान दोपहर दो बजे के बाद दोस्तों के साथ घर से 500 मीटर दूर आम के बाग में क्रिकेट खेलने गया था। साढ़े तीन बजे क्रिकेट खेलने के बाद सभी दोस्त चले गए, लेकिन पड़ोसी दिलदार कुरैशी नहीं गया।

    16FTH_45_16012026_312.JPG

    जिकरा परवीन, फाइल फोटो। स्रोत स्वजन 

     

    मौका पाकर उसने बाग में ही मो. फैजान के गले में चापड़ से तीन प्रहार करने के बाद पैरों पर प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद रक्तरंजित चापड़ लेकर सीधे अपने घर पहुंचा और 25 वर्षीय भाभी जिकरा परवीन पत्नी मो. आमिर उर्फ बल्लू व 21 वर्षीय बहन मन्नू के पेट-पीठ पर कई प्रहार कर मरणासन्न कर दिया। फिर चाकू छिपाकर सीधे हसवा पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

    16FTH_50_16012026_312.JPG

    थरियांव  थाने  के  हसवा  स्थित  घटनास्थल  के  पास  दिवंगत  फैजान  के  स्वजन  से  जानकारी  लेते  एसपी  अनूप  कुमार  सिंह।  जागरण 


    सूचना मिलते ही रायबरेली से आए रुआब ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि पड़ोसी दिलदार ने बेटे फैजान की हत्या क्यों कर दी, जबकि दोनों गहरे दोस्त थे। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपित को शक था कि उसकी भाभी व दिवंगत फैजान के बीच प्रेम प्रसंग है, इसी के आधार पर उसने हत्या कर दी।

    दिलदार में नहीं खौफ, कहा कि या अल्लाह मैंने मार दिया..

    सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खूनी खेल खेलने के बाद बेखौफ होकर हसवा पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण करने वाले दिलदार कुरैशी ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष बोला कि या अल्लाह... मैंने मार दिया, अब कोई गम नहीं। हत्यारोपित, अपने हिस्ट्रीशीटर बड़े भाई मो. आमिर उर्फ बल्लू के साथ मध्यप्रदेश में पशु कारोबारी था। छह माह पूर्व वह अपने गांव आया था। ग्रामीणों में चर्चा रही कि वह बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले दोस्त मो. फैजान को मोबाइल पर बातचीत करते देखा करता था। घर जाता था तो भाभी को मोबाइल पर बात करने का विरोध करता तो ननद अपनी भाभी का पक्ष ले लेती, जिससे ये कई दिनों से दोस्त को मारने की फिराक में घूम रहा था।

    16FTH_71_16012026_312.JPG

    रोते  बिलखते  दिवंगत  मो. फैजान  के  स्वजन।  जागरण 

    फैजान सऊदी अरब में भी रहा

    थरियांव थाने के हसवा निवासी रुआब उर्फ राजू के दो पुत्र मो. फैजान, मो. अरमान, पुत्री साहिस्ता व साहिला हैं। रुआब रायबरेली में कपड़ा सिलाई कर जीविकोपार्जन करता था। बताते हैं कि मो. फैजान को एक माह बाद सऊदी अरब जाना था। बेटे का खून से लथपथ शव देखकर मां शकीला बेगम बेहाल रही। उधर, हत्यारोपित छह भाई व तीन बहनें हैं। घर पर ताला लटका हुआ है, घर के सभी सदस्य फरार हैं। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि हत्यारोपित से पूछताछ की जा रही है, जिसे शनिवार को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल सीडीआर की जांच भी की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात है।

    16FTH_75_16012026_312.JPG

    जिला अस्पताल में जिकरा परवीन की मां, पिता व स्वजन। जागरण 

    जिकरा के तीन मासूम बेटियां बेहाल

    दिवंगत जिकरा परवीन का मायका शहर के पीरनपुर मोहल्ला में है। दिवंगत की मां तहरुन निंशा व पिता फकीरे ने बताया कि छह वर्ष पूर्व जिकरा की शादी हसवा में मो. आमिर उर्फ बल्लू के साथ की थी। बेटी की तीन मासूम बेटियां हैं। पता नहीं क्यों बेटी की हत्या कर दी, नहीं मालूम।

    16FTH_49_16012026_312.JPG

    घायल मन्नू। जागरण

    ...तो करती रही संघर्ष, किसी ने सुना नहीं

    घर के भीतर हत्यारोपित अपनी बहन मन्नू व भाभी पर जब चापड़ से प्रहार कर रहा था तो बहन व भाभी ने बचाव में काफी संघर्ष किया होगा। घर में भाभी का खून से सना शाल छत पर पड़ा था और खून से लथपथ कपड़े आंगन पर, जिससे ग्रामीणों में चर्चा रही कि दोनों ने बचाव में काफी संघर्ष किया होगा। खास बात ये है कि पड़ोसियों को चीख पुकार भी सुनाई नहीं दी।

    हसवा बाजार से खरीदा था चापड़

    पुलिस महकमा में चर्चा रही कि पूछताछ में हत्यारोपित ने कबूल किया कि उसने शुक्रवार को ही हसवा बाजार से चापड़ खरीदा था और छिपाकर अपने कमर में खोसे था। क्रिकेट खेलने के बाद जब अन्य दोस्त चले गए तो इसने आम के बाग में दोस्त फैजान की गला रेतकर हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें- यूपी के यह जिला मतांतरण नेटवर्क का ठिकाना? पुराने मामलों से खुल सकते कई राज, विदेशी फंडिंग तक

    यह भी पढ़ें- बेटी की गवाही से पिता के हत्यारों को उम्रैकद, मां और उसके प्रेमी ने जहर देकर कर दी थी हत्या

    यह भी पढ़ें- UP पॉलीटेक्निक छात्रों के लिए बंपर नौकरियां, इस दिन से लग रहा रोजगार मेला