Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म पीड़िता ने मृत शिशु को दिया जन्म, छात्रा से 7 माह पहले हुई थी दरिंदगी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:37 PM (IST)

    फतेहपुर में एक हाईस्कूल छात्रा जो दुष्कर्म पीड़िता है ने घर पर ही एक मृत शिशु को जन्म दिया। पहले पीड़िता ने डर के कारण परिवार को घटना की जानकारी नहीं दी थी। पुलिस ने आरोपी सुधांशु पाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। शिशु के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

    Hero Image
    दुष्कर्म पीड़िता ने घर पर मृत शिशु को दिया जन्म। जागरण

    संवाद सहयोगी, फतेहपुर। दुष्कर्म पीड़िता हाईस्कूल की छात्रा ने घर पर ही मृत शिशु को जन्म दिया। किशोरी की हालत ठीक बताई गई है। स्वजन ने अब आरोपित के विरुद्ध पाक्सो एक्ट में दुष्कर्म व गर्भ ठहरने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने दुष्कर्म की बात घर वालों को नहीं बताई थी जिससे स्वजन ने मुकदमा नहीं दर्ज कराया था। चर्चा है कि आरोपित दिल्ली का है जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक कालेज में पढ़ने वाली हाईस्कूल की 15 वर्षीय छात्रा के साथ सात माह पहले पड़ोसी गांव के रहने वाले 20 वर्षीय सुधांशु पाल ने दुष्कर्म किया था और किसी को न बताने की धमकी दी थी। दहशत में पीड़िता ने घर वालों को इसकी जानकारी नहीं दी।

    घर में ही दिया जन्म

    इधर कुछ दिनों से पीड़िता की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। घर में ही स्वजन उसका देसी उपचार कर रहे थे। सुबह अचानक पीड़िता को पेट में तेज दर्द होने लगा। दर्द से छटपटाती किशोरी को स्वजन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

    तभी उसने घर पर ही मृत शिशु को जन्म दे दिया। पीड़िता के घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और शिशु के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया। निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित स्वजन की तहरीर मिलने पर आरोपित सुधांशु पाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।