मोलभाव से शुरू हुई मामूली नोकझोंक हत्या तक पहुंची, सब्जी वाले ने वजन करने वाले 'बांट' से कर दी हत्या
फतेहपुर के धाता में सब्जी के दाम पर बहस के बाद एक दुकानदार ने किशोर के सीने में बांट मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिसे पुलिस ने शांत कराया। पुलिस ने दुकानदार और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक कौशांबी का रहने वाला था और मजदूरी के लिए आया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। धाता के अढ़ौली बाजार में मोलभाव करने से नाराज सब्जी दुकानदार ने किशोर के सीने में बांट मार दिया। घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने धाता-हिनौता मार्ग पर जाम लगा दिया। खागा कोतवाली, खखरेड़ू, सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने दिवंगत के चचेरे भाई अमित की तहरीर पर दुकानदार नीरज सोनकर और उसके अज्ञात दोस्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
एक नाबालिग से पूछताछ में सामने आया कि किशोर और दुकानदार में पहले से पहचान थी। कौशांबी जनपद के मंझनपुर कोतवाली के लौधना गांव निवासी जंगबहादुर सरोज नेत्र दिव्यांग हैं। उनका इकलौता पुत्र 17 वर्षीय मंजीत पासवान धाता क्षेत्र में मजदूरी करने आता था।
बुधवार शाम वह मजदूरी के बाद घर लौट रहा था। तभी अढ़ौली बाजार में एक सब्जी की दुकान में रुककर खरीदारी करने लगा। मोलभाव को लेकर सब्जी दुकानदार व किशोर के बीच नोकझोक होने लगी।
गुस्साए सब्जी दुकानदार ने किशोर का गला दबाकर उसे जमीन पर पटक दिया। उसके सीने में लोहे का बांट मार कर दुकानदार भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीक के एक अस्पताल में दिखाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ को छापेमारी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।