Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर में दूध डेयरी संचालक से मारपीट कर नकदी लूटी, कार तोड़ी

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 09:06 PM (IST)

    फतेहपुर के चौडगरा में नारायण डेरी के संचालक हिमांशु पांडेय से मवैया गांव के पास 1.20 लाख रुपये की लूट हो गई। छोटे सविता नामक व्यक्ति ने कार के आगे बाइक लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, जागरण,चौडगरा (फतेहपुर)। मवइया गांव के पास डेरी संचालक से मारपीट कर 1.22 लाख रुपये की नकदी बाइक सवारों द्वारा छीनने का मामला सामने आया है। संचालक के विरोध करने पर उनकी कार में तोड़फोड़ की गई। ऐसा आरोप लगाकर डेरी संचालक ने पुलिस को तहरीर दी है। जांच बाद एसओ का कहना है कि ओवरटेक करने को लेकर मारपीट हुई है, लूट की पुष्टि नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्यानपुर थाने के चौडगरा कस्बे में रहने वाले नारायण डेरी के संचालक हिमांशु पांडेय रविवार की शाम स्कार्पियो से बकेवर से चौडगरा दूध प्लांट कार से जा रहे थे।तभी कल्यानपुर थाने के मवइया गांव के पास बाइक सवार दो युवकों ने कार को ओवरटेक कर बाइक आगे लगा दी। डेरी संचालक ने कार रोकी तो दोनों बाइक से उतरकर हमलावर हो गए। कार के शीशे तोड़ने लगे।

    डेरी संचालक कार से उतर कर बाहर खड़े हो गए आरोप है कि इस पर दोनों युवकों ने डेरी संचालक से 1.22 लाख रुपये की नकदी छीन ली। डेरी संचालक ने मवइया गांव निवासी छोटू सविता व उसके साथी पर लूट का आरोप लगा तहरीर दी है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ है, उसी में मारपीट की बात सामने आई, लूट जैसा आरोप गलत है।

    इधर, हाईवे पर लोडर सवारों ने बकरी व्यापारी से 50 हजार लूटकर भागे


    हसवा व लखनऊ बाईपास के मध्य शनिवार को बकरी व्यापारी से 50 हजार नकद लूट लिए गए। पीड़ित की सूचना के बावजूद सदर कोतवाली व थरियांव पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही जिससे रविवार को मुकदमा नहीं कायम हो सका। ललौली थाने के महना गांव में रहने वाले बकरी व्यापारी रामपाल ने बताया कि शनिवार को वह हुसेनगंज थाने के बेरागढ़ीवा स्थित पशु मंडी में बकरे बेचने गया था। बकरा बेचकर वह एक लोडर में बैठा। लोडर सवारों ने लखनऊ बाईपास से आगे हसवा के समीप उससे रुपये छीनकर नीचे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर उतार दिया।जिस पर उसने लखनऊ बाईपास चौकी जाकर तहरीर दी। चौकी प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना थरियांव थाने के हसवा के आगे हुई है, उनके सीमा क्षेत्र में घटना नहीं है। उधर थरियांव एसओ राजेंद्र सिंह का कहना है कि घटना लखनऊ बाईपास के पास हुई है। पुलिस के सीमा विवाद में उलझने से पीड़ित इधर उधर भटकने को मजबूर है।