Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: हाईवे के किनारे बने खोखों और ढाबों पर बिजली चोरी... विभाग के साथ दुकानदारों में मची खलबली

    फिरोजाबाद के नगला भाऊ औद्योगिक आस्थान में हाईवे किनारे खोखों और ढाबों पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। डीप फ्रीजर जैसे उपकरणों से लाखों की बिजली चोरी हो रही है। विद्युत विभाग गोपनीय जांच कराएगा जिससे अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संविदा कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है और उद्योग विभाग ने विद्युत विभाग को नोटिस दिया है। मुख्य अभियंता ने जांच के आदेश दिए हैं।

    By Vimal Kumar Kulshrestha Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। हाईवे से सटे नगला भाऊ औद्योगिक आस्थान में खोखों और ढाबों पर वर्षों से बिजली चोरी के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। इन पर दिन-रात डीप फ्रीजर, कूलर, पंखे, म्यूजिक सिस्टम सहित अन्य उपकरणों में हर माह लाखों की बिजली फुंक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी का खेल उजागर करने के लिए गोपनीय स्तर से जांच कराई जाएगी। इससे आने वाले दिनों में विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की मुश्किल बढ़ सकती हैं।

    बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी और लाइनमैनों के संरक्षण में खूब बिजली चोरी हो रही है। इस पर विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी अक्सर चुप्पी साधे रहते हैं। जागरण द्वारा प्रमुखता से मुद्दा उठाए जाने के बाद विद्युत विभाग में खलबली मची हुई है।

    हाईवे से सटे औद्योगिक स्थान में वर्षों से चल रहा खेल

    रविवार को विद्युत विभाग की टीम ने खोखों और ढाबों की जांच की थी। इस दौरान हाईवे पर मुख्य गेट से जीटी ग्लास तक और बिजली घर से श्रीनाथ इंडस्ट्रीज तक 25 खोखे चेक किए गए थे। इसमें कुछ कारखानों से खोखों वालों को बिजली देने के तथ्य सामने आए थे।

    डीप फ्रीजर, कूलर, पंखे, म्यूजिक सिस्टम में फुंक रही बिजली

    इस पर उद्यमियों ने आपत्ति भी जताई थी। इसके बाद सोमवार को उद्योग विभाग ने खोखों को कनेक्शन देने पर विद्युत विभाग को नोटिस भी दिया है। इधर तीन दिन गुजरने के बाद भी विद्युत विभाग की टीम मात्र 25 खोखें की ही जांच कर पाई है। जबकि यहां 150 से अधिक खोखे और ढाबे संचालित हो रही है।

    औद्योगिक आस्थान में बिजली चोरी के मामले संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की गाेपनीय जांच कराने के निर्देश दिए हैं। जांच में जो अधिकारी, कर्मचारी संलिप्त पाए जांएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - जीवन प्रकाश, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण निगम