Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad Police Encounter: ज्वैलरी कारीगर पर हमले के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:43 PM (IST)

    फिरोजाबाद पुलिस ने आभूषण कारीगर पर जानलेवा हमले के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर छिछामई पुल के पास घेराबंदी की गई जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण टीम, फिरोजाबाद। तीन दिन पहले आभूषण कारीगर पर जानलेवा हमले के दो आरोपितों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपितों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार रात दो बजे छीछामई पुल के पास घेरेबंदी की। इस पर आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छिछामई पुल के पास सोमवार रात पुलिस ने की घेरेबंदी

    एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि रविवार शाम मिश्राना मोहल्ला में आभूषण कारीगर बादाम सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर अमन वर्मा निवासी निवासी थाने के पीछे सिरसागंज और उसके एक साथी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच में अमन के साथी के रूप में ऋषि वर्मा पुत्र संजीव वर्मा निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर का नाम सामने आया।

    आरोपितों के पास से बाइक, दो तमंचा और कारतूस बरामद

    एसपी ग्रामीण ने बताया, कि पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी थी। तभी सोमवार रात सूचना मिली कि आरोपित बाइक से छिछमाई के पास किसी वारदात की फिराक में घूम रहे है। इस पर पुलिस ने घेरेबंदी की। पुलिस देखकर बाइक सवार आरोपितों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

    पुलिस की जवाबी फायरिंग दोनों के पैर में गोली लगी और गिर पड़े। तलाशी में उनके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई।