Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: दो शिक्षिकाओं के बीच हुआ विवाद, जाति सूचक शब्दों से आहत एक टीचर को लगा आघात; कोमा में गईं

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:11 PM (IST)

    फिरोजाबाद के रामा कन्या इंटर कॉलेज में दो शिक्षिकाओं के बीच विवाद हो गया जिसमें एक शिक्षिका बेहोश हो गईं। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। शिक्षिका अर्चना विजय ने आरती मंगल पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। पहले भी इस मामले में शिकायत की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    शिक्षिका का हाल जानने पहुंचे माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव (दाएं से दूसरे), पंकज भारद्वाज (दाएं) : जागरण

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित रामा कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह दो शिक्षिकाओं के बीच कई दिन से चल रहा विवाद बढ़ गया। छात्राओं के सामने दोनों में जम कर कहासुनी हो गई। आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। मारपीट होते-होते बची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच एक शिक्षिका आघात लगने से बेहोश हो गईं। उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। शिक्षिका के पूर्व विधायक पिता का कहना है कि वह कोमा में चली गई हैं। पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है।

    सुहाग नगर निवासी शिक्षिका अर्चना विजय फिरोजाबाद की ब्लॉक प्रमुख रहीं है। उनका कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षिका आरती मंगल से विवाद चल रहा है। आरोप है कि आरती मंगल उनके विरुद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करती हैं। शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। तब शिक्षिकाओं ने शांत करा दिया था।

    ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, साथी शिक्षिका पर प्रताड़ित करने का आरोप

    मामले की शिकायत अर्चना ने कॉलेज प्रबंधक से की थी। उन्होंने सोमवार को दोनों पक्षों से बात करने का आश्वासन दिया था, लेकिन इससे पहले ही सोमवार सुबह 11 बजे दोनों शिक्षिकाओं के बीच कहासुनी होने के बाद बात बढ़ गई।

    प्रधानाचार्य सीमा सिंह ने बताया कि कक्षाएं चलने के दौरान आरती और एक शिक्षिका ने प्रधानाचार्य कक्ष के पास अर्चना को टोका इसके बाद दोनों पक्षों में काफी देर आरोप-प्रत्यारोप चला। प्रधानाचार्य का कहना है कि आरती मंगल उनसे भी अभद्रता करती हैं।

    रामा कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह का मामला, पूर्व विधायक की हैं बेटी

    इस दौरान हृदय की बीमारी से परेशान अर्चना बेहोश हो गईं। साथी शिक्षिकाओं ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। उनके पूर्व विधायक पिता रमेश चंद्र चंचल, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव, शिक्षक नेता पंकज भारद्वाज भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। कुछ देर बाद उन्हें प्राइवेट ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया। पिता ने बताया कि वह कोमा में हैं। रात 10 बजे तक उन्हें होश नहीं आया है।

    थाना उत्तर के इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।