Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहकों से एडवांस में मंगाते थे रुपये फिर लड़कियों की सप्लाई... यूपी के इस जिले में ऑनलाइन देह व्यापार का खुलासा

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:24 PM (IST)

    फिरोजाबाद पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गूगल पर लड़कियों की तस्वीरें भेजकर ग्राहकों से एडवांस पेमेंट लेते थे। पुलिस ने कार मोबाइल और कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी लखनऊ दिल्ली जैसे शहरों में सक्रिय थे और पहले एक बड़े गिरोह से जुड़े थे।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण टीम, फिरोजाबाद। ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर एका पुलिस ने शनिवार रात अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित गूगल प्लेटफार्म पर सेक्स वेबसाइटों के माध्यम से ग्राहकों को पहले महिलाओं व लड़कियों की फोटो भेजते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद एडवांस में रुपये ऑनलाइन खातों में जमा करा कर लडकियों को उनके बताए स्थान पर भेजते थे। इस कार्य में प्रयुक्त होने वाली स्विफ्ट कार, आधा दर्जन मोबाइल, कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड पुलिस ने बरामद किए हैं।

    पुलिस को मिल रही थीं शिकायतें

    गांव सिंहपुर उड़ेसर निवासी गुलशन और रोहित कुमार के विरुद्ध सेक्स रैकेट गिरोह चलाने की पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं। तीन दिन पहले पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया था, ये दोनों उसके घर पर रुके थे। पुलिस आने की भनक पाकर भागने में सफल रहे थे। छात्र का पुलिस ने शांतिभंग की धारा में शनिवार को चालान किया था। पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी। शनिवार देर शाम गुलशन अपनी कार में रोहित के साथ दिल्ली से आया था। इस बीच सूचना पर दोनों को नगला धारू नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया।

    आरोपित गूगल पर सर्च कर लड़कियों से बढ़ाते थे संपर्क

    एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि आरोपित गूगल पर सर्च कर लड़कियों से संपर्क बढ़ाते हैं। ऐसे कुछ साइटों को कुछ दिन के लिए किराए पर लेकर अपना मोबाइल नंबर फीड कर देते हैं। जहां से लड़कियों की ऑनलाइन मांग होती है, वहां उपलब्ध करा देते हैं। लखनऊ, नोएडा, दिल्ली और भोपाल में उनका गैंग अधिक सक्रिय है। 

    ऑनलाइन खातों में मंगा लेते थे रकम

    तय रकम में से आधी वे ग्राहकों से एडवांस में ऑनलाइन अपने खातों में मंगा लेते हैं। बरामद मोबाइलों में तीन सौ से अधिक लोगों के नंबर मिले हैं, जहां लड़कियों की सप्लाई के बारे में उनकी बात होती रहती थी। आरोपितों की गैंग में काफी संख्या में लोग शामिल हैं। इसमें से कुछ लोग जिले में भी सेक्स रैकेट चलाते हैं। ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है।

    आरोपितों के कब्जे से मिला ये सामान

    आरोपितों के कब्जे से छह डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, दो-दाे आधार, पैनकार्ड, आनलाइन भुगतान को प्राप्त करने मे इस्तेमाल किए गए बैंक खातों के छह एटीएम कार्ड व डराने धमकाने में प्रयुक्त तीन असलाह बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन में काफी संख्या में लड़कियां-महिलाओं के मोबाइल नंबर मिले हैं। गुलशन को लूट, जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट के मुकदमों में एटा कोतवाली और अवागढ़ पुलिस पहले जेल भेज चुकी है। पर रोहित पर एक मुकदमा दर्ज है।

    पहले बड़े गैंग में काम करते थे दोनों, कमाई देख बनाया अलग गैंग

    एका इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जेडा गांव के कई लोग दिल्ली, मुंबई और नाेएडा में रह कर इस काम में लिप्त हैं। ऐसे लोगों के पास काफी संपत्ति हैं। परंतु वे गांव में चोरी-छिपे आते हैं। गुलशन और रोहित भी उनकी गैंग से जुड़े थे। धंधे से अनाप-शनाप कमाई देख कर इन दोनों ने अलग गैंग बना लिया।

    -- -