Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जजों की ये स्थिति हो गई है कि...', आजम खान की सजा पर राम गोपाल यादव का बड़ा बयान

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 03:11 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने आजम खान की सजा पर बड़ा बयान द‍िया है। उन्‍होंने आजम के खि‍लाफ साजि‍श क‍िए जाने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने जजों पर भी दबाव होने की बात कही है।

    Hero Image

    समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव।- फाइल फोटो

    एएनआई, फ‍िरोजाबाद। समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने आजम खान की सजा पर बड़ा बयान द‍िया है। उन्‍होंने आजम के खि‍लाफ साजि‍श क‍िए जाने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने जजों पर भी दबाव होने की बात कही है।


    बता दें, 56 दिन खुली हवा में सांस के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। बीते सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) ने छह वर्ष पुराने दो पैन कार्ड मामले में आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में दोषी करार देते हुए सात-सात साल की सजा सुनाई है। दोनों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया। सजा सुनते ही कोर्ट में मौजूद आजम खां और अब्दुल्ला के आंसू छलक आए थे। इसके बाद दोनों को जिला कारागार भेज दिया गया। सजा होने के बाद आजम ने कहा मुझे क्या ही कहना है, अदालत का फैसला है, बेहतर है। गुनहगार समझा तो सजा सुनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने कहा, "आजम खान के खिलाफ लगातार साजिश चल रही है। बड़े लोग साजिश में शामिल रहते हैं। जो फैसले देते हैं उनसे अलग से बात करें तो कहते हैं कि हमपर बहुत दबाव है। जजों की ये स्थिति हो गई है कि वे स्वतंत्रता पूर्वक फैसला नहीं दे सकते, उनपर कार्यपालिका का इतना दबाव है।"

    अखिलेश बोले- सब, सब देख रहे हैं

    सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सत्ता के गुरूर में जो नाइंसाफी औऱ जुल्म की हदें पार कर देते हैं, वो खुद एक दिन कुदरत के फैसले की गिरफ्त में आकर एक बेहद बुरे अंत की ओर जाते हैं। सब, सब देख रहे हैं।