Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: बार का लेनदेन रोकने के लिए बैंक को सौंपी अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी, चुनाव कार्यक्रम घोषित

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 08:10 AM (IST)

    गाजियाबाद बार एसोसिएशन में अविश्वास प्रस्ताव के बाद शबनम खान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने 14 नवंबर को चुनाव की घोषणा की है। उनकी सुरक्षा के लिए बाउंसर तैनात किए गए हैं और बैंक खाते के लेनदेन को रोकने के लिए बैंक मैनेजर को अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी सौंपी गई है। 

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। आम सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव अमित नेहरा तथा सह सचिव प्रशासन सोनिका सिंह को उनके पद से हटाने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष बनी शबनम खान ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। चुनाव 14 नवंबर को होगा और इसी दिन परिणाम घोषित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कार्यकारी अध्यक्ष शबनम सुरक्षा में दो निजी बाउंसर तैनात किए गए हैं। उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए सोमवार को अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और पत्र सौंपा। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष की ओर से सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव की कापी बैंक मैनेजर को सौंपी गई। जिससे बार के खाते से लेनदेन को रोका जा सके।

    मुनीष त्यागी, ब्रह्मदेव त्यागी, अतुल शर्मा, नरेश चौधरी, राकेश निवाड़ी व ज्ञानेंद्र शर्मा अध्यक्ष पद के दावेदार है। जबकि हरेंद्र कुमार गौतम, शशि कांत भाटी, वरुण त्यागी, संजय गांधी, स्नेह त्यागी सचिव पद के लिए चुनाव मैदान में है। हरेंद्र कुमार का कहना है कि चुनाव समय पर नहीं होने पर अधिवक्ता बार एसोसिएशन कार्यालय के बाहर धरना दे चुके हैं।

    वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 19 जुलाई 2025 को समाप्त हो गया था। कार्यकारिणी द्वारा चार माह बाद भी चुनाव नहीं कराया जा रहा है। जबकि 25 अक्टूबर चेयरमैन बार काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा एक माह का समय चुनाव करने के लिए वर्तमान कार्यकारिणी को समय दिया था। एल्डर कमेटी के चेयरमैन द्वारा भी पत्र जारी कर 30 अक्टूबर तक मतदाता सूची मांगी गई थी। जिससे 14 नवंबर तक चुनाव कराया जा सके। कार्यकारिणी द्वारा मतदाता सूची बनाकर नहीं दी गई है।

    चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया। ऐसे में शनिवार को को उन्होंने आम सभा का आयोजन कर बार एसोसिएशन की नियमावली की धारा 11 के तहत शबनम खान को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। एल्डर कमेटी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। पत्र के शबनम खान ने लिखा है कि बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा जारी चुनाव अधिसूचना और बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा जारी पत्र के मुताबिक बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा 15 नवंबर 2025 के बाद बार एसोसिएशन के चुनावों पर रोक लगाई है।

    ऐसे में 14 नवंबर 2025 को नए सिरे से चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया है। चुनाव संचालन समिति की सूची जारी कर दी गई है। सोमवार को मतदाता सूची की आपत्ति पर सुझाव मांगे गए। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुनीष त्यागी ने कहा कि अधिवक्ताओं से मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए सुझाव दिए हैं। बार बैंक खाते के लेनदेन को बंद करने के लिए उन्होंने बैंक मैनेजर को अविश्वास प्रस्ताव पत्र की कापी सौंप दी है।

    चुनाव कार्यक्रम घोषित

    •  10 नवंबर को मतदाता सूची चस्पा की जाएगी।
    •  10 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन होंगे।
    •  11 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक नामांकन वापसी हो सकेंगे।
    • 11 नवंबर को दोपहर दो से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।
    •  11 नवंबर को शाम पांच बजे नामांकन की घोषणा और प्रत्याशियों की सूची चस्पा होगी
    •  14 नवंबर को सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा।
    •  14 नवंबर को शाम 5:30 बजे मतगणना के बाद परिणाम घोषित होगा।

    कनिष्ठ उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

    बार एसोसिएशन के लेटर हैड से सूचना जारी कर बताया गया कि कार्यकारिणी की सोमवार को आपात बैठक हुई। कार्यकारिणी के कनिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल त्यागी द्वारा अपने पद से त्याग पत्र दिए जाने पर विचार कर प्रस्ताव पारित किया गया। कपिल त्यागी का त्यागपत्र कार्यकारिणी ने बहुमत से स्वीकार कर लिया। बार के लेटर हैड पर सूचना जारी कर यह भी बताया गया कि फर्जी आम सभा के जरिये शबनम खान को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित करना बायलाज के अनुसार अवैधानिक है। कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि बहुमत से शबनम खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव पारित कर उनके पद से पदमुक्त किया जाता है। शबनम खान द्वारा बार एसोसिएशन में स्थिरता व विश्वास को तोड़ने के कारण बार काउंसिल आफ यूपी को पत्र भेजा जाएगा।
    -------
    हसीन