Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad Crime: आलू कारोबारी के मुनीम से साथियों ने चोरी किए 31 लाख रुपये, 3 आरोपी दबोचे गए

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 09:29 AM (IST)

    साहिबाबाद पुलिस ने कौशांबी बस अड्डे से गुजरात के एक आलू कारोबारी के मुनीम से 31 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मुनीम के ही साथी बनकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके पास से 24 लाख रुपये बरामद किए हैं। एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।   

    Hero Image

    गाजियाबाद पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 24 लाख रुपये बरामद किए।

    आशुतोष गुप्ता, साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र के कौशांबी बस अड्डे से दिल्ली जा रहे गुजरात के एक आलू कारोबारी के मुनीम से साथियों ने ही 31 लाख रुपये चोरी कर लिए। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 24 लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपितों का एक साथी अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि गुजरात के हसमुखपुरी आलू के कारोबारी हैं। 19 जून को उन्होंने थाने पर शिकायत की थी कि उनका मुनीम अजय भारती 17 जून को बरेली के आढ़तियों से रकम लेकर दिल्ली जा रहा था। दिल्ली से उसे गुजरात आना था। उसके बैग में 31 लाख रुपये थे।

    कौशांबी बस अड्डे पर बस में किसी ने 31 लाख रुपये से भरा हुआ बैग चोरी कर लिया। सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बस अड्डे के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस इनकी तलाश करते हुए गुजरात पहुंची और आरोपित अशोक, विष्णु और भावेश को गिरफ्तार कर गाजियाबाद लेकर आई। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 24 लाख रुपये बरामद किए। 

    आरोपित अशोक ने पूछताछ में बताया कि वह अजय भारती की तरह ही दूसरी फर्म में मुनीम है। अजय भारती से उसकी अच्छी दोस्ती थी। वह भी कई बार कंपनी की रकम लेने बरेली आ चुका था। 17 जून को बातचीत के दौरान अजय भारती ने उसे बरेली जाने की बात बताई थी।

    उसके गुजरात से निकलने के छह घंटे के अंदर अशोक ने बाकी साथियों को एकत्र किया और चोरी की योजना बनाकर खुद भी बरेली पहुंच गया। इसके बाद अजय भारती के साथ ही रोडवेज बस में बैठकर कौशांबी आने लगा। कौशांबी बस अड्डे पर अजय भारती को सोता देख उसका बैग चोरी कर लिया और बस के बाहर बाकी साथियों को दे दिया।

    उस पर किसी को शक न हो, इसलिए वह बस में ही बैठा रहा। उसने पूछताछ में बताया कि आरोपित भावेश, विष्णु 24 लाख रुपये लेकर गुजरात चले गए और बाकी आरोपित रोहन मनोज रास्ते में ही उतर गया। एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि चौथे आरोपित की तलाश की जा रही है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।