Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: बुजुर्ग दंपती पर लूट के लिए किया था हमला, मुठभेड़ में दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 08:31 AM (IST)

    गाजियाबाद के कविनगर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बुजुर्ग दंपती पर हमला कर लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक बाइक टैक्सी ...और पढ़ें

    Hero Image


    थाना कविनगर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश l सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कविनगर में 27 नवंबर को बुजुर्ग दंपती नरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी मधु शर्मा को पेपर कटर से हमला कर लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

    इनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पकड़ा गया एक आरोपित बाइक टैक्सी चलाता है। घटना से कुछ दिन पूर्व आरोपित एक सवारी को छोड़ने बुजुर्ग के घर आया था। वहीं दंपती को अकेला देख उसने लूट की योजना बनाई। इसके बाद 26 नवंबर को रेकी करने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य के अनुसार 27 नवंबर की दोपहर एक बदमाश बैंक प्रतिनिधि बनकर डीटीसी से सेवानिवृत 72 वर्षीय नरेंद्र शर्मा के घर पहुंचा। पानी मांगने के बहाने घर में घुसा और नरेंद्र शर्मा पर पेपर कटर से हमला कर दिया। उन्हें बचाने आईं उनकी पत्नी 70 वर्षीय मधु शर्मा को भी पेपर कटर मारकर घायल कर दिया और महिला के सोने की टाप्स और चेन लूटकर बाहर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया।

    शनिवार को चेकिंग के दौरान महागुनपुरम सोसायटी के पास बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित की पहचान नोएडा के छिजारसी निवासी रवि शर्मा उर्फ लवली के रूप में हुई। जबकि उसका साथी छिजारसी निवासी अंकुश उर्फ अंकुर शर्मा को पुलिस ने दबोच लिया।

    पूछताछ में पता चला कि रवि ने 2014 में पालिटेक्निक किया था। लेकिन स्थायी नौकरी न होने और नशे की लत के चलते गलत रास्ते पर उतर गया। वहीं अंकुश उर्फ अंकुर बीकाम पास है और बाइक टैक्सी चलाता है। बीते महीने एक सवारी को छोड़ते समय उसने बुजुर्ग दंपती के घर को देखा और अकेलेपन का अंदाज़ा लगाया।

    अंकुश ने 26 नवंबर को दोबारा कविनगर आकर घर के आसपास रेकी की और पुष्टि की कि दंपती दोपहर में अकेले होते हैं। इसके बाद दोनों ने इंदिरापुरम इलाके से एक बाइक चोरी की और 27 नवंबर को वारदात को अंजाम देने पहुंच गए। योजना के अनुसार अंकुश बाहर निगरानी में रहा जबकि रवि अंदर जाकर हमला कर लूटकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से लूटा गया पूरा माल बरामद कर लिया गया है।