Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: नशे की दवाओं और इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद कीं नशे की 1200 गोली और 70 इंजेक्शन

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 01:04 PM (IST)

    खोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को नशीली गोलियों और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 1200 एलप्राजोल गोलियां और 70 एविल आइपी इंजेक ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस मामले की जांच में जुटी।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। खोड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे की गोलियों और इंजेक्शन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपित खोड़ा, गाजीपुर मंडी, नोएडा और गाजियाबाद में कामगार और राह चलते लोगों को यह बेचते थे। पुलिस नशे का सामान बेचने वालों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि खोड़ा थाने के उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को करीब 12.45 बजे पुलिस की टीम इंदिरापुरम अंडरपास के नीचे चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो युवक पैदल आते दिखे, जो पुलिस को देखकर रूक गए और एक-दूसरे को देखने लगे।

    शक होने पर पुलिस ने दोनों को पास आने के लिए कहा लेकिन आरोपित पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे। 20-25 कदम दूरी पर पीछा कर आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में एक आरोपित ने अपना नाम फिरोज अंसारी निवासी राजीव कालोनी खोड़ा, मूल निवासी दरवाजा साहौन, थाना धामपुर बिजनौर और दूसरे ने सौगंध उर्फ निशांत मूल निवासी मोहल्ला लोधान कल्यान बुलंदशहर बताया।

    तलाशी लेने के पर दोनों के बैग से 1200 गोली एलप्राजोल, 70 इंजेक्शन एविल आइपी, 150 सीरिंज, 70 निडिल बरामद की गईं। दोनों ने बताया कि दिल्ली में रेलवे अंडरपास के नीचे एक व्यक्ति खड़ा होता है, जो सस्ते दाम पर नशे की गोलियां और इंजेक्शन बेचता है। चोरी करने में ज्यादा खतरा होता है इसलिए नशे का सामान बेचने का काम दोनों ने शुरू कर दिया। एसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर सामान बेचने वालों की तलाश कर रही है।