Ghaziabad News: लोनी में अवैध खनन पर शिकंजा, जेसीबी को सीज कर लगाया 1.80 लाख रुपये का जुर्माना
लोनी (गाजियाबाद) में यमुना नदी के किनारे अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी ने छापा मारा। एक जेसीबी जब्त की गई, जबकि चालक फरार हो गया। रेत ले जा रहे तीन ...और पढ़ें

खनन अधिकारी ने छापा मारकर एक जेसीबी को सीज किया। जागरण
संवाद सहयोग, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के लोनी में ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित नौरसपुर गांव स्थित यमुना नदी किनारे अवैध खनन करने की सूचना पर खनन अधिकारी ने छापा मारकर एक जेसीबी को सीज किया है।
इस दौरान जेसीबी चालक मौके से फरार होने पर कामयाब हो गया। खनन अधिकारी ने रेत ले जाने वाले तीन ट्रक को पकड़ कर करीब एक लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
ट्रोनिका थाना क्षेत्र के नौरसपुर गांव के समीप यमुना नदी के किनारे अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी सौरभ चतुर्वेदी ने सोमवार रात स्थानीय पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर छापामारी की। अधिकारियों को आता देख जेसीबी मशीन चालक मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: नशे की दवाओं और इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद कीं नशे की 1200 गोली और 70 इंजेक्शन
खनन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान रेत ले जाने वाले तीन ट्रक को पकड़ कर एक लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। कार्रवाई के बाद खनन अधिकारी ने जब्त वाहनों को ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिला खनिज अधिकारी सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि अवैध खनन किसी हालत में नहीं होने दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।