ITI मुरादनगर में छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, देश-विदेश से आए कंपनियों से मिलेगा फायदा
दिल्ली के मुरादनगर आईटीआई में आज अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य केडी मिश्रा ने बताया कि मेले में देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी जिसमें दिल्ली-एसीआर के सभी संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। चयनित छात्रों को कंपनियों में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

जागरण संवाददाता, मुरादनगर। आइटीआइ मुरादनगर में आज एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के प्राचार्य केडी मिश्रा ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।
मेले में दिल्ली एसीआर के सभी संस्थानों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। मेले में चयनित छात्र-छात्राएं कंपनियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
कॉलेज में आने वाले छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं शनिवार सुबह तक अपने प्रमाण पत्रों के साथ कॉलेज में आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।