Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF जवान की मौत से परिवार में मचा कोहराम, ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुआ निधन

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:09 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी बीएसएफ जवान की पंजाब के भटिंडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान भवेंद्र नेहरा बेगमाबाद के रहने वाले थे। सोमवार रात को ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। इस खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मोदीनगर पहुंचेगा।

    Hero Image
    बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर निवासी बीएसएफ जवान की पंजाब के भटिंडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। उधर, जवान की मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव बेगमाबाद के दलित नेहरा (31) पुत्र भवेंद्र नेहरा बीएसएफ में तैनात थे। बताया गया कि सोमवार रात ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मोदीनगर पहुंचेगा।