Bulldozer Action: सड़कों पर उतरे पुलिस अधिकारी, एक्शन की चेतावनी से दुकानदारों में मचा हड़कंप
Bulldozer Action गाजियाबाद के मोदीनगर में पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। दुकानदारों को सड़क पर सामान रखने पर फटकार लगाई गई और दोबारा अतिक्रमण करने पर चालान की चेतावनी दी गई। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना के नेतृत्व में निवाड़ी रोड हापुड़ रोड राज चोपाला आदि जगहों पर अभियान चलाया गया। सड़क पर रखी ठेलियों को हटवाया गया और कुछ चालान भी किए गए।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। Bulldozer Action गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में पुलिस ने सोमवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इन दौरान जिन दुकानदारों ने सामान दुकान के बाहर रखा था, उन्हें फटकार लगाई गई। दोबारा से अतिक्रमण मिलने पर दुकानदार को चालान की चेतावनी दी गई।
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना के नेतृत्व में निवाड़ी रोड, हापुड़ रोड, राजचोपला समेत अन्य जगहों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान एसीपी ने दुकानदारों से कहा कि सामान दुकान के अंदर ही रखें। सड़क पर सामान किसी सूरत में बाहर ना रखे। सड़क पर सामान होने से वाहनों के निकलने की जगह नहीं बचती और जाम लगता है।
शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। यदि कोई दुकानदार अतिक्रमण करता है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। इस दौरान सड़क पर रखी ठेली, पटरी को भी हटवाया गया। कुछ दुकानदारों के चालान भी किये गए। अभियान करीब दो घंटे तक जारी रहा।
यह भी पढ़ें- फ्लैट का सौदा किया और ठग लिए 32 लाख रुपये, पुलिस जांच में खुला ये बड़ा राज
इस दौरान एसएचओ मोदीनगर नरेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, अनुज कुमार, अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।