Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhath Puja 2022: गाजियाबाद में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरा किया छठ महापर्व, देखें तस्वीरें

    By Dhananjay VermaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 10:44 AM (IST)

    Chhath Puja 2022 जिले के छठ घाटों में बड़ी संख्या में गैर छठ व्रती श्रद्धालु भी पहुंचे। छठ व्रत रखने वाली महिलाओं से सुहागिनों से सिंदूर लगवाया और आशीर्वाद लिया। इसमें बिहार ही नहीं दिल्ली उत्तराखंड पंजाब हरियाणा व अन्य राज्यों की भी महिलाएं शामिल हुईं।

    Hero Image
    Chhath Puja 2022: गाजियाबाद में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरा किया छठ महापर्व, देखें तस्वीरें

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। Chhath Puja 2022: लोक आस्था के छठ महापर्व पर सोमवार सुबह आसमान में भगवान सूर्य की लालिमा के साथ उदय हुए तो जिले में छठ घाटों से लाखों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। विधि विधान से पूजा कर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर से सुख - समृद्धि और मनवांछित फल की कामना की। इसके बाद छठ महापर्व पूर्ण हुआ और व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत भी खोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों लोगों ने सूर्य भगवान को दिया अर्घ्य

    हरनंदी नदी, हिंडन नहर पर प्रशासन की ओर से छठ पूजा की व्यवस्था की गई थी। यहां पर हजारों लोगों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। सुबह दोनों स्थानों पर मेला भी लगा। सोसायटियों में लोगों ने स्विमिंग पूल में खड़े होकर अर्घ्य दिया।

    इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी, नीति खंड तीन के सेंट्रल पार्क, ओरेंज काउंटी, आम्रपाली विलेज समेत अन्य सोसायटियों के स्विमिंग पूल में गुलाब के फूल और गंगाजल डालकर छठ पर अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई। सोमवार सुबह चार बजे से ही छठ व्रतियों ने छठ घाट पर पहुंचकर विधि विधान से पूजा की। सूर्योदय होने पर अर्घ्य दिया।

    दैनिक जागरण ने वितरित किया चाय व टोस्ट

    दैनिक जागरण की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरनंदी नदी छठ घाट, इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी सोसायटी, नीति खंड - तीन के सेंट्रल पार्क में छठ पूजा के दौरान सोमवार सुबह चाय का स्टाल लगाया। इस दौरान छठ महापर्व के श्रद्धालुओं को दैनिक जागरण की ओर से चाय और टोस्ट वितरित किया गया। छठ पूजा के बाद व्रतियों ने चाय के साथ टोस्ट खाया। लोगों ने दैनिक जागरण की इस पहल की सराहना भी की।

    सुरक्षा में तैनात रही एनडीआरएफ व पुलिस

    हरनंदी नदी के घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया। इस दौरान कोई पानी में न डूबे इसके लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम स्टीमर से नदी में घूमती रही। बाहर सुरक्षा में पुलिस बल तैनात रहा।

    जमकर की आतिशबाजी

    छठ महापर्व पर हरनंदी नदी, हिंडन नहर समेत सोसायटियों में भी लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। हरनंदी नदी पर पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा के लिहाज से आतिशबाजी करने वाले सामान युवकों से जब्त कर किए। लोगों से प्रदूषण ज्यादा होने के चलते आतिशबाजी नकरने की अपील की।

    विभिन्न संस्थाओं ने की मदद

    हरनंदी नदी पर छठ महापर्व के आयोजन में पुरबिया जन कल्याण समिते, सिविल डिफेंस, पूर्वांचल विकास समिति समेत अन्य संस्थाओं ने नगर निगम और जिला प्रशासन की मदद की। छठ पूजा पूर्ण होने के बाद नगर निगम ने हरनंदी नदी के घाट पर सफाई शुरू करा दी है।

    मांगकर खाया प्रसाद

    मान्यता है कि छठ व्रतियों से प्रसाद मांगकर खाया जाता है। हरनंदी नदी पर पुलिस अधिकारियों से लेकर आमजन तक ने छठ व्रतियों से प्रासाद मांगकर खाया।

    ये भी पढ़ें- 

    Chhath Puja 2022: छठ घाटों पर गूंज रहे गीत- शीतली बयरिया शीतल दूजे पनिया... कब देब देवता, तू आके दर्शनिया

    Chhath Puja 2022: आस्था के साथ छठ पूजा में छुपा है विज्ञान भी, प्रकृति पूजा का सुंदर है उदाहरण