Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में घर और व्यावसायिक भूखंड खरीदने का सुनहरा मौका, GDA इस तारीख को करेगा नीलामी

    Updated: Fri, 16 May 2025 10:19 PM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 28 मई को हिंदी भवन में आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी करेगा। इंदिरापुरम वैशाली समेत अन्य योजनाओं में स्थित विभिन्न आकार के भूखंड नीलामी में शामिल हैं। इच्छुक खरीदार 26 मई तक जीडीए से ब्राशर प्राप्त कर आवेदन जमा कर सकते हैं। सफल आवेदकों को 28 मई को नीलामी में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जीडीए आवासीय और व्यावसायिक भूखंड़ों की 28 मई को करेगा नीलामी।

    Hero Image
    जीडीए आवासीय और व्यावसायिक भूखंड़ों की 28 मई को करेगा नीलामी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए आगामी 28 मई को आवासीय और व्यवसायिक निर्माण भूखंडों की हिंदी भवन में नीलामी करेगा। प्राधिकरण के विभिन्न योजनाओं में आवासीय, व्यवसायिक और औद्योगिक भूखंड रिक्त हैं। दिल्ली और नोएडा से सटे क्षेत्र में रिक्त भूखंड को लेकर जीडीए गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण की ओर से इस बार की नीलामी में इंदिरापुरम में 27 व्यवसायिक, 15 निर्मित आवासीय भवन, 21 दुकानों की संपत्ति शामिल की है। इंद्रप्रस्थ योजना में 22 व्यवसायिक और नौ दुकानों के भूखंड को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

    प्राधिरण की ओर से इस बार वैशाली, कोयल एन्क्लेव, कर्पूरीपुरम और पटेलनगर में भी 30 से अधिक आवासीय, व्यवसायिक व दुकानों के भूखंड को नीलामी के लिए रखा जाएगा। अन्य योजनाओं में भी रिक्त भूखंडों को इस प्रक्रिया में रखने की तैयारी है।

    संपत्तियों से संबंधित जानकारी और ब्राशर को भी जीडीए ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। ताकि संपत्ति खरीदने के इच्छुक पसंदीदा भूखंड का चयन कर नीलामी में बोली लगा सकें। जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए 26 मई तक बैंक जाकर ब्राशर को नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने वाले इच्छुक खरीदार ले सकते हैं।

    इसी दिन तक प्राधिकरण में फार्म भरकर जमा करना होगा, जो आवेदक 26 मई तक फार्म प्राधिकरण में जमा कराएगा उसे नीलामी में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस प्रक्रिया के बाद जमा फार्म की जांच की जाएगी। इसके बाद उन्हें 28 मई को नीलामी में शामिल किया जाएगा।