Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में मिलकर भी बिछड़ा इंडियन कपल, चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जिंदा तो बचे पर... रूह कंपा देगी कहानी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:51 PM (IST)

    Gen Z Protest गाजियाबाद के रामवीर सिंह गोला अपनी पत्नी राजेश गोला के साथ काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। होटल में आग लगने के बाद उन्होंने चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाने की कोशिश की जिससे वे घायल हो गए। उपद्रवियों के हमले में दंपती बिछड़ गए थे। बुधवार को रामवीर सिंह के बेटे को सूचना मिली कि उनकी मां की मौत हो गई।

    Hero Image
    नेपाल घूमने गई महिला की Gen Z Protest में मौत। दंपती की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की मास्टर कॉलोनी में रहने वाले रामवीर सिंह गोला अपनी पत्नी 55 वर्षीय राजेश गोला के साथ काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए सात सितंबर को गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के बाद दंपती काठमांडू स्थित हयात रेजिडेंसी में रुके हुए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे उपद्रवियों ने होटल में आग लगा दी।

    आग लगी तो दंपती ने कूदकर बचाई जान फिर बिछड़े

    होटल आग से घिरा तो दंपती ने चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाने का प्रयास किया। बचाव दल के प्रयास से कई लोग पहले से बिछाए गद्दों पर गिरे लेकिन दोनों घायल हो गए।

    इसी दौरान उपद्रवियों ने फिर से हमला बोल दिया। अफरा-तफरी में दंपती बिछड़ गए थे। बुधवार को नेपाल से रामवीर सिंह के बेटे विशाल के पास फोन आया कि उनकी मां राजेश देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

    बवाल की चपेट में आए रामवीर सिंह गोला दो दिन बाद घायलावस्था में राहत कैंप में मिले हैं। महिला का शव कल तक गाजियाबाद स्थित मास्टर कॉलोनी उनके निवास पर लाने की संभावना है।