गाजियाबाद की 194 सड़कों की बदलेगी सूरत, 20 लाख लोगों की आवाजाही होगी आसान
गाजियाबाद जिले की 194 सड़कों की सूरत बदल जाएगी। इससे 20 लाख लोगों की आवाजाही आसान होगी। सदर विधायक संजीव शर्मा साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी और मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने-अपने क्षेत्र सड़कों के पुनर्निर्माण नवीनीकरण मरम्मत चौड़ीकरण व सुरक्षा के इंतजाम के लिए सूची बनाकर विभाग को सौंपी।

हसीन शाह, गाजियाबाद। जल्द ही एक भी सड़क पर गड्ढा दिखाई नहीं देगा। गाजियाबाद की एक 194 सड़कों की सूरत बदलने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कार्ययोजना बनाई है। सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण, नवीनीकरण, मरम्मत, चौड़ीकरण व सुरक्षा के इंतजाम के लिए विभाग को सूची सौंपी है।
विधायकों की कोशिश है कि वर्ष 2027 से पहले उनके क्षेत्र की सड़कें चमक जाएं। इससे जिले 20 लाख से अधिक लोगों को फायदा मिलने का अनुमान है। विधायकों ने गांव से लेकर शहर की आबादी के आवागमन सहित सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा। विभाग के इंजीनियरों ने इन सड़कों का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार की है। कार्ययोजना को मुख्यालय को भेज दिया है। बजट की स्वीकृति मिलने पर कार्य शुरू किया जाएगा।
पांच विधानसभा में मोदीनगर क्षेत्र की सड़कें सबसे अधिक बदहाल हैं। मोदीनगर विधायक ने मरम्मत और नवनिर्माण कराने के लिए सबसे अधिक सड़कों की सूची सौंपी है। साहिबाबाद और सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहतर है। इन दोनों विधायकों ने अन्य विधायकों की तुलना कम सड़कों की सूची सौंपी है।
लोनी विधानसभा क्षेत्र
लोनी में सात सड़कों की मरम्मत, जावली सकलपुरा मार्ग से सकलपुरा गांव तक सड़क का पुनर्निर्माण किया जाना है। बंथला ढिकोली मार्ग और मोहन नगर लोनी मार्ग का नवीनीकरण किया जाना है। बंथला ढिकोली मार्ग से बेहटा हाजीपुर मार्ग तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। वहीं लोनी क्षेत्र की 19 सड़कों का नवनिर्माण किया जाना है।
मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र
मोदीनगर क्षेत्र में सबसे अधिक 32 सड़कों की मरम्मत और भोजपुर पिलखुवा से किन्हापुर मार्ग तक सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। छह सड़कों का मिसिंग लिंक कार्य किया जाएा। वहीं 18 सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाना है।
मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र
मुरादनगर विधायक ने विभाग को दो पत्र सौंपे हैं। पहले पत्र के अनुसार मुरादनगर क्षेत्र में 18 सड़कों की मरम्मत की जाएगी। वहीं तीन सड़कों का नवनिर्माण, तीन सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। तीन सड़कों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। दूसरे पत्र के अनुसार 10 सड़कों की मरम्मत, दो सड़कों पर मिसिंग लिंक कार्य, 19 सड़कों का नवनिर्माण, राजनगर डासना के एफओबी की मरम्मत की जाएगी।
साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र
दिल्ली वजीराबाद रोड से बेटी बचाओ चौक तक सड़क का चौड़ीकरण होगा। वजीराबाद बार्डर से शालीमार सिटी तक चार यूटर्न का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जाएगा। दो सड़कों की मरम्मत, एक सड़क का नवनिर्माण, दो सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम और दो पुलिया का निर्माण किया जाएगा।
सदर विधानसभा क्षेत्र
सदर विधानसभा क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें ठीक है। ऐसे में सदर विधायक संजीव शर्मा ने कम सड़कों को बनवाने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने दो सड़कों की मरम्मत, छह सड़काें का चौड़ीकरण, दो सड़कों पर सुरक्षा के इंतजाम और एक पुल की मरम्मत कराने के लिए पत्र लिखा है।
नंबर गेम :
- 194 सड़कों की बदलेगी सूरत
- 20,00,000 लोगों को मिलेगा फायदा
- 32 सड़कों की मरम्मत मोदीनगर क्षेत्र में होगा
- 19 सड़कों का नवनिर्माण लोनी व मुरादनगर क्षेत्र में होगा
शासन के निर्देश पर सभी विधान सभा क्षेत्र के विधायकों से सड़कों को बनवाने के लिए प्रस्ताव ले लिए हैं। सड़कों को बनाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- राम राजा, अधिशासी अभियंता , पीडब्ल्यूडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।