Encounter: मुठभेड़ में दबोचे गए चेन स्नैचिंग के तीन बदमाश, पूछताछ में खुला ये बड़ा राज
गाजियाबाद के साहिबाबाद में कौशांबी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चेन स्नैचिंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 25 अगस्त को एक बेकरी व्यवसायी से चेन छीनी थी। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हुई कार हथियार और नकदी बरामद की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पशु चोरी में भी शामिल हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में बेकरी कारोबारी से 25 अगस्त को चेन छीनने के तीन आरोपितों को कौशांबी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई कार, चाकू, तमंचा व कुछ नकदी बरामद की है। कार की नंबर प्लेट बदलकर आरोपित वारदात करते थे। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपित मुख्य रूप से पशुओं की चोरी करते हैं।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीमांत विहार निवासी बेकरी कारोबारी राजेश से चाकू और पिस्टल दिखाकर तीनों ने सोने की चेन लूट ली थी। रविवार को सुबह कौशांबी 4/5 पुलिया पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान कार को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया था। कार चालक ने गाड़ी रोकने की जगह दूसरे रास्ते पर दौड़ा दी। थोड़ी दूर चलकर कार अन्य वाहन से टकराकर रूक गई। कार से उतरे आरोपितों ने फायरिंग की और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपित के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम दिल्ली के राजपार्क स्थित मंगोलपुरी निवासी सुजल, बेगमपुरी के कैलाश विहार निवासी संदीप और विशाल बताए हैं। सुजल के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तीनों ने बेकरी कारोबारी से चेन छीनने की घटना स्वीकार की है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन, कार्रवाई से लोगों में मचा हड़कंप
एसीपी ने बताया कि तीनों आरोपित दिल्ली एनसीआर में लूट, छिनैती की वारदात को अंजाम देते हैं लेकिन मुख्य रूप से तीनों मिलकर घरों के बाहर बंधे पशुओं को चुराकर उन्हें बेचने का काम करते हैं। अलग-अलग थानों में पशु चोरी के कई मामले इनके खिलाफ दर्ज हैं। सुजल के खिलाफ लूट, छिनैती व चोरी का माल बरामद होने और आर्म्स एक्ट में एक दर्जन मामले दर्ज हैं जबकि संदीप और विशाल के खिलाफ छह-छह मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।