Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद निकाय चुनाव: List में गजब का फर्जीवाड़ा, एक प्लॉट पर सौ वोटर; दावेदारों की मेहनत पर फिर सकता है पानी

    By Ashutosh AgnihotriEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 12:05 AM (IST)

    Ghaziabad Civic Elections नवंबर-दिसंबर में संभावित निकाय चुनाव 2022 के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान सामने आईं इन शिकायतों में यह तो चंद उदाहरण हैं। असल में स्थिति इससे भी अधिक गंभीर है। दैनिक जागरण के पास करीब 40 से अधिक वार्डों की सूची है जहां गड़बड़ी है।

    Hero Image
    गाजियाबाद निकाय चुनाव: सूची में गजब का फर्जीवाड़ा, एक प्लॉट पर सौ मतदाता; बीएलओ ने घर बैठे बनाए वोट

    गाजियाबाद [आशुतोष अग्निहोत्री]। नवंबर-दिसंबर में संभावित निकाय चुनाव 2022 के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान सामने आईं इन शिकायतों में यह तो चंद उदाहरण हैं। असल में स्थिति इससे भी अधिक गंभीर है। हालात यह हैं कि तमाम नसीहतों और चेतावनियों के बावजूद बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने घरों में बैठे ही मतदाता सूची में नाम बढ़वाने और संशोधन करवाने का काम पूरा कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएलओ की रिपोर्ट को ऊपर बैठे अधिकारियों ने दोबारा सत्यापित कराने के बजाय उसे ही अनुमोदित कर दिया और मतदाता सूची तैयार हो गई। अब निकाय चुनाव 2022 के लिए पुनरीक्षण अभियान चल रहा है, और इस बार भी बीएलओ कागजों में सत्यापन कर रहे हैं।

    दावेदार बेचैन, कहीं नुकसान न हो जाए

    मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद चुनाव लड़ने के लिए तैयारियों में जुटे दावेदार परेशान हैं। अपने-अपने वार्डों की सूची लेकर अपने अपने क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे इन दावेदारों को डर है कि कहीं सूची संशोधित न हुई और वर्तमान मतदाता सूची से ही चुनाव हुआ तो उनकी मेहनत पर पानी न फिर जाए।

    इनकी भी सुनें

    शालीमार गार्डन के जय दीक्षित ने कहा कि मतदाता सूची में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। एक ही मकान में सौ लोग कैसे रह सकते हैं। हमने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है। अगर सूची सही नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

    गगन एनक्लेव के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रघुनंदन भारद्वाज ने बताया कि वार्ड संख्या एक दौलतपुरा में करीब पांच हजार से अधिक वोट फर्जी हैं। हमारे पास कई घरों की लिस्ट है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से भी कर चुके हैं।

    केस नंबर एक

    वार्ड तीन का दौलतपुरा मोहल्ला। यहां मकान नंबर एक पर 40, मकान नंबर दो पर 23, मकान नंबर तीन पर 23, मकान नंबर सात पर 57, मकान नंबर 11 पर 46, मकान नंबर 23 पर 33, मकान नंबर 25 पर 31, मकान नंबर 26 पर 33, मकान नंबर 30 पर 72, मकान नंबर 31 पर 37, मकान नंबर 35 पर 30 मतदाता दर्ज हैं। इस तरह के आंकड़े एक दो नहीं करीब सौ मकानों में हैं।

    केस नंबर दो

    वार्ड 37 का शालीमार गार्डन मेन का मोहल्ला। मकान नंबर बी 195 में 133 वोटर, बी 173 में 72, बी 194 में 74, बी 174 में 58, बी 150 में 43, बी 177 में 46 वोटर दर्ज तो वही, प्लॉट संख्या 241 जो है ही नही उसपर भी 20 नाम दर्ज है। यहां भी कमोबेश सौ से अधिक मकानों में यही स्थिति है।

    केस नंबर तीन

    वार्ड संख्या 37 के शालीमार गार्डन मेन में 48 मतदाता दर्ज हैं। मूलरूप से यह मतदाता शालीमार गार्डन एक्सटेंशन के रहने वाले हैं। जो वार्ड संख्या 78 में आता है। यही नहीं इस वार्ड में कई लोगों के नाम मतदाता सूची में तीन- तीन चार-चार बार दर्ज हैं।

    गाजियाबाद में ये हैं नगर निकाय

    नगर निगम गाजियाबाद

    नगर पालिका परिषद खोड़ा

    नगर पालिका परिषद मोदीनगर

    नगर पालिका परिषद मुरादनगर

    नगर पालिका परिषद लोनी

    नगर पंचायत डासना

    नगर पंचायत पतला

    नगर पंचायत निवाड़ी

    ऐसे जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम

    मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसमें बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के बारे में जानकारी कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने और घटाने का कार्य करेंगे। एक से सात नवंबर तक मतदेय स्थल पर बीएलओ बैठेंगे, जहां पर जाकर लोग अपने नाम को मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भरकर दे सकेंगे। एक से चार नवंबर के बीच मतदाता आनलाइन माध्यम से http://sec.up.nic.in वेबसाइट पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

    मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी ऋतु सुहास ने बताया कि मतदाता सूची में की गई गड़बड़ियों की शिकायतें मिली हैं । इन पर गंभीरता से काम हो रहा है। जिस स्तर पर भी यह हुआ है उसकी जानकारी करा रहे हैं। सूची में गड़बड़ियों को चुनाव से पहले सही करा देंगे।