गाजियाबाद में बारिश के बाद डेंगू का कहर जारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
गाजियाबाद में बारिश के बाद डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। पिछले चार दिनों में 15 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संख्या 66 हो गई है। सीएमओ ने जांच अनिवार्य कर दी है और लोगों से पानी जमा न होने देने की अपील की है। जिला अस्पताल में मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बारिश के बाद डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले चार दिनों में डेंगू के 15 मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 66 पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने जिला अस्पतालों के साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचने वाले बुखार के मरीजों के लिए डेंगू की जांच अनिवार्य कर दी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि 5 अगस्त को तीन, 6 अगस्त को पांच, 7 अगस्त को दो और 8 अगस्त को पांच नए डेंगू के मरीज मिलने के बाद, अतिसंवेदनशील इलाकों में डेंगू मच्छरों के लार्वा का पता लगाकर उन्हें नष्ट करने और कीटनाशकों के छिड़काव का काम तेज कर दिया गया है।
विभाग की टीमें लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं। लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे घर और छत पर बारिश का पानी इकट्ठा न करें और कूलर व एसी की नियमित सफाई करें।
ये सावधानियां बरतें
डेंगू मच्छर (एडीज) साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है। घरों में कूलरों का पानी निकाल दें, छत की टंकियों पर ढक्कन जरूर लगाएं। छत पर जमा बारिश के पानी को निकाल दें। पक्षियों के पानी पीने के लिए रखे गमलों और पात्रों में एडीज मच्छर का लार्वा न पनपने दें। छतों और खुले में रखे पुराने टायरों व टूटे बर्तनों को साफ करें। अगर लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो बाथरूम आदि में रखी बाल्टियों और टबों को उल्टा करके रखें। डेंगू मच्छर दिन में काटता है।
पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और पैरों को ढककर रखें। आसपास पानी जमा न होने दें। घर के आसपास गंदगी हो तो पार्षद और ग्राम प्रधान से संपर्क कर सफाई की व्यवस्था कराने को कहें। बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल का प्रयोग करें और कोई अन्य दर्द निवारक दवा जैसे डिस्प्रिन, ब्रूफिन आदि न लें। डॉक्टर से सलाह लेकर जांच कराएं। जिला एमएमजी अस्पताल परिसर स्थित आईडीएसपी लैब में डेंगू और मलेरिया की जांच निशुल्क की जाती है।
पिछले पांच वर्षों के संक्रामक रोगों का विवरण
वर्ष | डेंगू | मलेरिया |
---|---|---|
2021 | 1238 | 31 |
2022 | 901 | 19 |
2023 | 1261 | 28 |
2024 | 196 | 27 |
2025 | 66 | 59 |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।