Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Residential Plots: गाजियाबाद में प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, इन इलाकों में नीलामी करेगा GDA

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:18 PM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) बुधवार को विभिन्न योजनाओं में खाली संपत्तियों की नीलामी करेगा। इस बार व्यावसायिक भूखंडों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके तहत 97 व्यावसायिक भूखंड नीलामी में शामिल हैं। आवासीय स्कूल अस्पताल के भूखंड और आरडीसी के कियोस्क भी नीलामी में उपलब्ध हैं। ये भूखंड इंदिरापुरम मधुबन बापूधाम वैशाली समेत कई योजनाओं में हैं।

    Hero Image
    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) बुधवार को विभिन्न योजनाओं में खाली संपत्तियों की नीलामी करेगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में खाली पड़ी संपत्तियों की बुधवार को नीलामी होगी। प्रस्तावित नीलामी में भाग लेने वाले विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंडों को बोली लगाकर खरीद सकेंगे।

    इस बार प्राधिकरण का पूरा फोकस व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री पर है। इसी के मद्देनजर प्राधिकरण ने विभिन्न योजनाओं में 97 व्यावसायिक भूखंडों को नीलामी में शामिल किया है। इसके अलावा 35 आवासीय भूखंड और 10 स्कूल व अस्पताल के भूखंड भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सभी भूखंड इंदिरापुरम, मधुबन बापूधाम, वैशाली, कोयल एन्क्लेव, कर्पूरीपुरम, पटेल नगर आदि योजनाओं में हैं। जीडीए ने आरडीसी के 10 कियोस्क को भी 10 साल की लीज पर देने के लिए नीलामी में शामिल किया है। इसके अलावा वैशाली योजना में मौजूद प्राधिकरण के सामुदायिक केंद्रों को भी शामिल किया गया है।