Ghaziabad: तोड़फोड़ की कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप, अब ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहा विभाग
गाजियाबाद के साहिबाबाद में वसुंधरा सेक्टर-4 के एक भवन के कॉमन एरिया में हो रहे अवैध निर्माण को आवास विकास परिषद की टीम ने ध्वस्त कर दिया। अधिशासी अभियंता निखिल माहेश्वरी ने बताया कि कॉमन एरिया में अवैध निर्माण एक बड़ी समस्या है और निर्माण करने वालों की सूची फिर से तैयार की जा रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में वसुंधरा सेक्टर-4 में भवन संख्या 4/1015 के कॉमन एरिया में अवैध निर्माण किया जा रहा था।
वहीं, गुरुवार को आवास विकास परिषद की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अधिशासी अभियंता निखिल माहेश्वरी ने बताया कि कॉमन एरिया में अवैध निर्माण करना यहां बड़ी समस्या है। लगातार कार्रवाई के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं। अब कॉमन एरिया में निर्माण कार्य करने वालों की फिर से सूची तैयारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।