Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में सड़क हादसों पर लगेगी लगाम! प्रशासन ने चिह्नित किए नए ब्लैक स्पॉट

    By vinit Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:14 PM (IST)

    गाजियाबाद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट को फिर से चिन्हित करने का निर्णय लिया है। पहले चिन्हित 23 ब्लैक स्पॉट पर सुधार के बाद अब नए सिरे से उन स्थानों की पहचान की जाएगी जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। जिलाधिकारी ने एक समिति गठित की है जो आईआरएडी के आंकड़ों के आधार पर सबसे खतरनाक स्थानों की पहचान करेगी।

    Hero Image
    आईआरएडी के आंकड़ों के आधार पर सबसे खतरनाक स्थानों की पहचान करेगी। फाइल फोटो

    विनीत कुमार, गाजियाबाद। जिले की सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट पर नए सिरे से मंथन शुरू हो गया है। पूर्व में चिन्हित 23 ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्य होने के बाद अब उन्हें खत्म करने की तैयारी है। इसके बजाय, उन स्थानों को नए सिरे से चिन्हित किया जाएगा, जहाँ सड़क दुर्घटनाओं की संख्या सबसे अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2023 में गाजियाबाद जिले में 23 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे। हाल ही में जिलाधिकारी ने एक समिति गठित कर सभी ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करने और आसपास के लोगों व जनप्रतिनिधियों से बातचीत करने को कहा था।

    यातायात पुलिस अन्य विभागों के साथ समन्वय कर जिले में हाईवे, एक्सप्रेसवे व अन्य प्रमुख मार्गों पर सबसे अधिक दुर्घटनाओं वाले स्थानों को फिर से चिन्हित करेगी और सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखकर उन्हें ब्लैक स्पॉट घोषित करेगी।

    इस समिति में एडीसीपी यातायात, अपर नगर आयुक्त, एनएचएआई परियोजना निदेशक, एआरटीओ प्रवर्तन, संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और जिला पंचायत राज अधिकारी को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने समिति को एक सप्ताह के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं।

    सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े IRAD पर दर्ज 

    सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (IRAD) पर दर्ज किए जा रहे हैं। IRAD पर पिछले तीन वर्षों के आंकड़े दर्ज किए गए हैं। इससे आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं की प्रवृत्ति, समय और स्थान का पता लगाना आसान हो जाएगा। इससे सबसे अधिक दुर्घटनाओं वाले स्थान का चयन करना आसान हो जाएगा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय अपनाए जा सकेंगे।

    जिले के वर्तमान ब्लैक स्पॉट

    एनएच-9 पर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीप कॉलेज से सद्भावना कट, कौशिक ढाबा, रयान टोल उद्योग कुंज, रसूलपुर सिकरोड, कुशलिया, डीएमई रेस्ट एरिया, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गांव रेवड़ा रेवड़ी, दुहाई के पास ईपीई, गांव मिल्क चकरपुर के पास, मेरठ रोड पर घूकना मोड़, आईटीएस कॉलेज, गंगनहर रावली रोड तिराहा, सीकरी कट, मोदीनगर गंगनहर के पास, एचएलएम कॉलेज के पास, जीटी रोड पर मोहननगर, सेठ मुकंदलाल कट, हापुड चुंगी, भोपुरा तिराहा, कोयल एन्क्लेव, बंथला फ्लाईओवर से इंडेन गैस, राशिद अली गेट से लोनी इंटर कॉलेज और पुराना बस अड्डा चौराहा।

    पांच वर्षों में सड़क दुर्घटनाएं

    वर्ष दुर्घटनाएं मृत्यु घायल
    2022 886 363 638
    2023 991 365 704
    2024 996 381 781
    2025 729 260 564
    कुल 3602 1369 2687

    पुलिस-प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर है। जिन ब्लैक स्पॉट्स में दुर्घटनाएँ कम हुई हैं, वहाँ सुधार के बाद उन्हें समाप्त किया जाएगा। सबसे ज़्यादा सड़क दुर्घटनाओं वाले स्थानों को जल्द ही IRAD के माध्यम से पुनः चिन्हित करके सड़क सुरक्षा समिति में रखा जाएगा।

    सच्चिदानंद, एडीसीपी यातायात