भीषण गर्मी के बीच गाजियाबाद में पानी की किल्लत, वैशाली और इंद्रप्रस्थ के लोगों की बढ़ रही मुसीबतें
साहिबाबाद के वैशाली में पिछले 15 दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है जिससे स्थानीय निवासी परेशान हैं। आरडब्ल्यूए ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इंद्रप्रस्थ में नलकूप खराब होने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। वैशाली में दूषित पेयजल की आपूर्ति की समस्या लगातार बनी हुई है। पिछले करीब 15 दिन से क्षेत्र में सुबह और शाम एक-एक घंटा दूषित पानी घरों में आ रहा है। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने इसको लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं की गई। इसके अलावा इंद्रप्रस्थ में भी शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई।
वैशाली सेक्टर-3 एफ आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पिछले तीन साल से समस्या बनी हुई है और दूषित पानी की आपूर्ति क्षेत्र में हो रही है। इससे मजबूरन बोतलबंद पानी से लोगों को काम चलाना पड़ रहा है। दूषित पानी किसी प्रयोग का नहीं रहता है, जिससे घर में साफ-सफाई समेत अन्य काम भी प्रभावित हो रहे हैं।
आरडब्ल्यूए के माध्यम से समस्या के निस्तारण की मांग
आरडब्ल्यूए के व्हाट्सऐप ग्रुप पर लोगों ने दूषित पेयजल को लेकर रोष जताया है और आरडब्ल्यूए के माध्यम से समस्या के निस्तारण की मांग की है। अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पहले भी दूषित पानी की समस्या क्षेत्र में थी लेकिन साल 2022 में नगर निगम ने क्षेत्र में सीवर लाइन डाली, जिसे सही तरीके से नहीं डाला गया। सीवर लाइन की वजह से घरों में गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या खड़ी हो गई है।
अभयखंड और न्यायखंड में भी दूषित पानी की आपूर्ति
शुक्रवार सुबह इंदिरापुरम के अभयखंड और न्यायखंड में दूषित पानी की आपूर्ति हुई। स्थानीय निवासी महेश नेगी ने बताया कि सुबह करीब एक घंटे के लिए घरों में गंदा पानी आया। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है।
इंद्रप्रस्थ में जेनरेटर से चलाया नलकूप
इंद्रप्रस्थ में बृहस्पतिवार शाम नलकूप की मोटर फुंक जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। नलकूप बंद होने से घरों में पेयजल का संकट खड़ा हो गया। शुक्रवार सुबह शिकायत मिलने पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान दूसरे नलकूप से आपूर्ति के प्रयास शुरू कराए गए।
दूसरे नलकूप पर बिजली का कनेक्शन न मिलने से जेनरेटर लाकर इसे चालू किया गया। नगर निगम जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता केपी आनंद ने बताया कि शिकायत मिलने पर सभी क्षेत्रों में टीम को भेजकर निरीक्षण कराया जा रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।