Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंडन एयरपोर्ट पर 20 मिनट तक हवा में उड़ती रही फ्लाइट, लैंड होने पर यात्रियों ने ली राहत की सांस

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:46 PM (IST)

    हिंडन एयरपोर्ट पर पार्किंग की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। एक घटना में पटना से हिंडन आई फ्लाइट को पार्किंग के लिए 20 मिनट तक हवा में इंतजार करना पड़ा। एक अन्य मामले में एक यात्री ने आरोप लगाया कि एयरलाइन ने एक ही सीट दो लोगों को दे दी जिससे और अधिक भ्रम पैदा हो गया।

    Hero Image
    20 मिनट तक हवा में उड़ती रही फ्लाइट, लैंड होने पर ली राहत की सांस।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट पर उड़ानों के सापेक्ष पार्किंग की समस्या कम होन पर यात्रियों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का आरोप है कि बृहस्पतिवार को फ्लाइट पटना से हिंडन तो पहुंच गई लेकिन पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण करीब 20 मिनट तक हवा में उड़ती रही। जगह मिलने के बाद फ्लाइट ने लैंड किया तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बुधवार को भी फ्लाइट निरस्त कर दी गई थी। यात्री अमित किशोर ने इसकी शिकायत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के महानिदेशक से की है।

    वसुंधरा की द्रोणागिरी सोसायटी में रहने वाले अमित किशोर ने बताया कि वह अपने दोस्त राजीव रंजन के साथ अपने होम टाउन बिहार के मुजफ्फरपुर गए हुए थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से बुधवार को गाजियाबाद वापस आना था। इसके लिए पटना से हिंडन एयरपोर्ट के लिए सुबह 10:50 बजे उड़ान थी।

    आरोप है कि जब वह एयरपोर्ट पहुंंचे तो विमानन कंपनी की ओर से बताया गया कि उड़ान रद्द हो गई है। राजीव रंजन ने बताया कि स्टाफ से उड़ान रद्द करने की वजह पूछी गई तो हिंडन एयरपोर्ट पर पार्किंग की समस्या बताई गई। यात्रियों ने नाराजगी जताई तो एयर इंडिया के विमान का वैकल्पिक टिकट दिया गया।

    पटना से बृहस्पतिवार सुबह 10:50 बजे विमान ने उड़ान भरी। दोपहर करीब 12:05 बजे हिंडन पहुंचा। करीब 20 मिनट तक विमान एयरपोर्ट के आसपास ही हवा में घूमता रहा। विमान की लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

    उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को शिकायत दी है। हिंडन विमानपत्तन सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद अतुल गर्ग का कहना है कि कुछ उड़ानों को कम करने के लिए मंथन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।

    एक ही सीट दो यात्रियों के नाम से बुक करने का आरोप

    अमित किशोर का कहना है कि बुधवार शाम 7:10 बजे अपने दोस्त के साथ पटना से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में प्रवेश किया तो राजीव रंजन की सीट पर दूसरा यात्री बैठा हुआ था। दोनों का सीट नंबर व टिकट नंबर भी एक जैसा था। विमानन कंपनी ने एक ही सीट दो लोगों को दे दी थी। इस पर भी करीब 30 से 40 मिनट बात चलती रही।

    अधिकारी ने पहले आने वाले यात्री को बैठा लिया। इस पर राजीव व अमित दोनों फ्लाइट से उतर गए। एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मियों ने कहा कि सिर्फ राजीव का ही टिकट देंगे क्योंकि अमित ने खुद सीट छोड़ी है। अमित किशोर का कहना है कि जब पुलिस में शिकायत करने की बात कही गई तो दोनों को टिकट दिया गया। रात में ठहरने का कोई इंतजाम नहीं किया।

    आए दिन यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

    27 जुलाई को भी कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में यात्री करीब एक घंटे तक बैठे रहे थे, लेकिन उड़ान नहीं भरी। इसका कारण यात्रियों को तकनीकी कारण बताया गया था। इस फ्लाइट में करीब 200 यात्री सवार थे। इसके 18 घंटे बाद यात्रियों को फ्लाइट से भेजा गया था। उसी दिन मुंबई व अहमदाबाद की फ्लाइट भी निरस्त की गई थीं। इसके अलावा बीते दिनों भी कई शहरों की फ्लाइट रद्द की गई हैं।

    यह भी पढ़ें- मायावती को 'मम्मी-मम्मी' कहना इंफ्लुएंसर को पड़ा भारी, कार्यकर्ताओं ने पुनीत सुपर स्टार पर दर्ज कराया केस

    comedy show banner