Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में नई टाउनशिप और लॉजिस्टिक पार्क बनेंगे, GDA की बोर्ड बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को मिली मंजूरी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:39 AM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) बोर्ड की बैठक में हरनंदीपुरम टाउनशिप औद्योगिक क्षेत्र और लॉजिस्टिक पार्क समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। हरनंदीपुरम योजना के तहत लगभग 490 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा जिससे शहरवासियों को सस्ते आवास मिलेंगे। इसके अतिरिक्त मोदीनगर में एक औद्योगिक टाउनशिप और लॉजिस्टिक पार्क भी विकसित किया जाएगा।

    Hero Image
    मेरठ मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में जीडीए की बोर्ड बैठक में उपस्थित जीडीए अध्यक्ष ऋषिकेश भास्कर।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मंगलवार को मेरठ में प्राधिकरण की 170वीं बोर्ड बैठक हुई, जिसमें 18 प्रस्तावों को बोर्ड के समक्ष रखा गया, जिनमें हरनंदीपुरम नई टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण समेत आधुनिक उत्सव भवन के निर्माण और जोनल व रोड सर्कुलेशन प्लान के लिए अलग-अलग कंस्लटेंट की नियुक्ति समेत कई अहम प्रस्तावों को बोर्ड ने मुहर लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब दो दशक बाद वक्त की जरूरत को देखते हुए जीडीए वीसी अतुल वत्स ने नई आवासीय योजना हरनंदीपुरम को लाने का निर्णय लिया, जिसको बोर्ड बैठक से मंजूरी के बाद शासन स्तर पर प्रजेंटेशन के बाद मंजूरी मिली।

    जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि दो चरण में मथुरापुर, नंगला फिरोज मोहनपुर, शमेशर, चम्पतनगर, भनेड़ा खुर्द, शाहपुर निज मोरटा, भोवापुर एवं मोरटा गांव की 489.99 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा।

    हरनंदीपुरम योजना के तहत आने वाली ग्रामवार किसानों की भूमि

    गांव के नाम किसानों की भूमि योजना के तहत कुल भूमि हेक्टेयर में
    नगला फिरोज मोहनपुर 192.6514 203.8329
    शमशेर 86.5427 97.1983
    शाहपुर निज मोरटा 66.4818 77.4345
    भोवापुर 53.6546 68.9005
    चम्पतनगर 33.9863 39.7272
    मथुरापुर 14.6010 15.7260
    भनेडा खुर्द 9.0630 12.4910
    मोरटा 5.1510 5.4043
    कुल भूमि 462.1318 520.7147

    आपसी सहमति से क्रय की जाने वाली भूमि से अवशेष भूमि को भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के तहत अधिग्रहण का प्रस्ताव बोर्ड बैठक द्वारा स्वीकृत किया गया।

    अब इस प्रस्ताव को शासन के समक्ष रखा जाएगा, जहां से मंजूरी के बाद भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। योजना से शहरवासियों को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध होंगे। बैठक में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य अभियंता आलोक रंजन समेत जीडीए और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

    औद्योगिक टाउनशिप और लॉजिस्टिक पार्क होगा विकसित

    बोर्ड बैठक में मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव सैदपुर हुसैनपुर डीलना की 251 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक टाउनशिप व लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ। इससे औद्याेगिक विकास को गति मिलेगी।

    गाजियाबाद इंजीनियरिंग उत्पाद, आटोमोबाइल पार्ट्स, मशीनरी, स्टील ट्यूब, फार्मास्यूटिकल, टैक्सटाइल, होम फिनिशिंग, प्लास्टिक फर्नीचर आदि उद्योगों का केंद्र है। एक जनपद-एक उत्पाद के तहत इंजीनियरिंग गुड्स और टैक्सटाइल के लिए चिह्नित है। इस योजना में उद्यमियों के लिए छोटे और बड़े भूखंड होंगे।

    जोनल डवलपमेंट और रोड सर्कुलेशन प्लान के लिए होंगे दो सलाहकार

    गाजियाबाद, लोनी एवं मोदीनगर महायोजना-2031 के विकास क्षेत्र के तहत कृषि भू-उपयोग को छोड़कर जोनल डवलपमेंट प्लान और मोदीनगर क्लस्टर में कृषि भू-उपयोग का रोड सर्कुलेशन प्लान तैयार किये जाने के कार्य के लए अलग-अलग सलाहकार का चयन किए जाने पर बोर्ड में प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

    आधुनिक उत्सव भवन के निर्माण को मंजूरी

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राधिकरण आधुनिक उत्सव भवन का निर्माण करेगा। यहां सामाजिक, पारिवारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जा सकेंगे। इसके अलावा वर्ष 2004 से अटकी मधुबन-बापूधाम योजना का संशोधित तलपट मानचित्र आखिरकार स्वीकृत हो गया।

    किसानों के विरोध और न्यायालयीन अड़चनों के चलते यह योजना वर्षों से अधर में लटकी थी। अन्य प्रस्तावों में मुख्य रूप से सूर्यनगर के छात्रावास, मधुबन बापूधाम आवासीय योजना के तहत किसानों को जमीन देने के प्रस्ताव और सुंदरदीप एजुकेशन सोसायटी के लिए लैंड यूज बदलने का प्रस्ताव को भी बोर्ड बैठक में मंजूरी मिली।

    comedy show banner
    comedy show banner