Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के साथ मैच न खेले भारतीय टीम, सुरेश रैना को पूर्व महापौर ने भेजा पत्र

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 08:53 AM (IST)

    गाजियाबाद में पूर्व महापौर आशु वर्मा ने सुरेश रैना से विश्वकप लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पाकिस्तान के साथ भारत का मैच रद्द करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों ने पूर्व में भारत विरोधी गतिविधियों का समर्थन किया था। उन्होंने रैना और अन्य खिलाड़ियों पर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया क्योंकि उनके खेलने से करोड़ों भारतीयों की भावनाएं आहत होंगी।

    Hero Image
    पूर्व महापौर अशु वर्मा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के भाई को पत्र सौंपा।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों की आंख के आंसू अभी सूखे नही हैं, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के खिलाफ हर भारतीय में गुस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन में हो रहे विश्वकप लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पाकिस्तान की टीम के साथ भारत की टीम न खेले। यह मांग पूर्व महापौर अशु वर्मा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना से की है। यह पत्र उन्होंने सुरेश रैना के भाई को सौंपा है।

    पूर्व महापौर ने पत्र के माध्यम से बताया कि विश्वकप लीजेंड्स में खेलने वाले खिलाड़ी न केवल भारत बल्कि विश्व के शानदार खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है और देशवासी उनके प्रशंसक हैं।

    20 जुलाई को पाकिस्तान के साथ होने वाले भारत के मैच में शाहीद अफरीदी जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आपरेशन सिंदूर के वक्त पाक फौज के साथ रोड शो किया था और भारत व भारतीय सेना के लिए अपशब्द कहे थे।

    ऐसे में क्या देश के लिए जान कुर्बान करना केवल सैनिक का ही धर्म है और अन्य लोग पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाएंगे और मैच खेलेंगे? क्या उनका देश के प्रति कोई कर्तव्य नही है?

    अतः आपने (सुरेश रैना) अपने साथियों युवराज सिंह, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, पीयूष चावला, आरपी सिंह, राबिन उथप्पा ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का निर्णय लेकर करोड़ो भारतीय का दिल तोड़ा है। ऐसे में लोगों की मांग है कि इस लीग में भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम के साथ कोई मैच न खेले।

    comedy show banner
    comedy show banner