Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्वतखोर जेई ने खुद को बताया रक्षामंत्री का करीबी, शिकायतकर्ता पर वीडियो प्रसारित न करने का बना रह दबाव

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:57 PM (IST)

    गाजियाबाद में रिश्वतखोरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जेई ने खुद को रक्षामंत्री का करीबी बताकर वीडियो प्रसारित न करने का दबाव बनाया। एक्सईएन और एसडीओ ने भी कार्रवाई के डर से वीडियो जारी न करने की गुहार लगाई। शिकायत के बाद तुरंत मीटर तो लगा दिया गया लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि वह जल्द ही एक और वीडियो जारी करेंगे।

    Hero Image
    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का करीबी बताकर वीडियो प्रसारित न करने के लिए दबाव बना रहा था। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। अवर अभियंता रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा एक्सईएन सुजीत कुमार सिंह, एसडीओ उमेश गौतम व बाबू के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं। बिजली कनेक्शन आवेदक (शिकायतकर्ता) प्रशांत राघव ने बताया कि जेई अपने आपको रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का करीबी बताकर वीडियो प्रसारित न करने के लिए दबाव बना रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल 15 सेकेंड का वीडियो जारी

    वहीं, एक्सईएन व एसडीओ भी लगातार हाथ-पैर जोड़ने की बात कहते हुए कह रहे थे कि वीडियो प्रसारित मत करो इसमें हम पर भी एक्शन हो जाएगा। तुम्हारा काम हो जाएगा। वहीं रिश्वत लेने का सबूत होने की शिकायत के दो दिन बाद ही मीटर भी लगवा दिया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि कार्रवाई न जल्द इसका एक वीडियो और जारी करेंगे और मुख्यालय जाएंगे। अभी केवल 15 सेकेंड का वीडियो जारी किया है।

    सभी एक-दूसरे पर टालते रहे

    शिकायतकर्ता बताया कि उनकी आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी ने साहिबाबाद मंडी का कूड़ा निस्तारण का ठेका ले रखा है। यहां कूड़ा निस्तारण के लिए मशीन लगाई है, जिसके लिए 20 किलोवाट का कनेक्शन चाहिए था। इसके लिए नौ या 10 अगस्त को वसुंधरा सेक्टर-10 स्थित कार्यालय पहुंचे थे। यहां कई कर्मियों से बिजली कनेक्शन की बात की, लेकिन सभी एक-दूसरे पर टालते रहे।

    1.20 लाख रुपये का खर्चा 

    अंत में एक कर्मी ने अवर अभियंता रविंद्र नाथ टैगोर के कार्यालय में भेज दिया। उन्होंने तीन से चार लाख रुपये का खर्चा बताया था, जिसमें कनेक्शन वाले स्थान तक लाइन खींचने व अन्य कार्य होने की बात कही थी। फिर उन्होंने कहा कि केबल डालकर ही कार्य करा दूंगा, लेकिन इसके लिए कम से कम 1.20 लाख रुपये का खर्चा आएगा।

    फिर बाकी रुपये भी दे देंगे...

    उन्होंने इन रुपये में से एक्सईएन, एसडीओ व बाबू का हिस्सा भी बताया। 13 अगस्त को जेई को 18 किलोवाट कनेक्शन के लिए 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बदले उन्होंने केवल 100 रुपये की एक रशीद थी। बाकी 70 हजार रुपये बाद में देने की बाद हुई थी। दो दिन तक कोई कार्य नहीं हुआ। इस पर जेई ने बाकी रुपये भी जमा कराने को कहा। इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि पहले मीटर लगवा दो फिर बाकी रुपये भी दे देंगे। इस पर अवर अभियंता नहीं माने।

    जेई के निलंबन की कार्रवाई की गई

    27 अगस्त को पूरे मामले की शिकायत एक्सईएन के कार्यालय में की गई, जहां एसडीओ व जेई भी थे। रिश्वत लेने का सबूत होने की बात भी रखी गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि तीनों ने अलग-अलग तरीके से मामले को दबाने का दबाव बनाया।

    इस दौरान जेई ने आठ हजार रुपये बाबू को देने की बात भी मानी। इस पर अधिकारियों ने इस तरह बोलने पर जेई को फटकार भी लगाई। इसका वीडियो जल्द जारी करेंगे। वहीं, अधिकारियों ने कार्रवाई के डर से दो दिन बाद ही मीटर लगवा दिया था। सात अगस्त को एक वीडियो मुख्य अभियंता को भेजने पर जेई के निलंबन की कार्रवाई की गई।

    45 मिनट की वीडियो 

    शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके पास एक 45 मिनट की वीडियो और है, जिसमें एक्सईएन, एसडीओ व जेई तीनों दबाव बना रहे हैं। अगर दो दिन में बाकी अधिकारियों पर भी कार्रवाई नहीं हुई तो उस वीडियो को भी जारी करेंगे।

    जेई व एसडीओ के आए काॅल!

    शिकायतकर्ता का कहना है कि वीडियो प्रसारित होने के बाद बुधवार से ही अधिकारी काल कर रहे हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद से जेई व एसडीओ लगातार दबाव बनाने के लिए काल कर रहे हैं, लेकिन मैंने काल रिसीव नहीं की है। बाकी अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई न होने पर मुख्य अभियंता से फिर से शिकायत करूंगा।

    वीडियो मांगे गए

    ''समिति अपनी जांच कर रही है। सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। तब तक आगे की कार्रवाई के लिए इंतजार करना होगा। चाहे एक्सईएन हो या एसडीओ संलिप्तता मिलने पर कोई नहीं बचेगा। बाकी वीडियो मांगे गए हैं।''

    -दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम जोन-तीन।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बेकरी मालिक से दिनदहाड़े लूटी चेन, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम