Ghaziabad News: एल्विश यादव मामले में कोतवाली प्रभारी पर गिरी गाज, सामने आई बड़ी लापरवाही
गाजियाबाद में यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़े मामले में वादी गौरव गुप्ता को सुरक्षा देने में लापरवाही के चलते कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। गौरव गुप्ता ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर रेव पार्टी में सांप का जहर परोसने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद भी सुरक्षा नहीं मिलने पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त ने कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह को पशुप्रेमी दो भाइयों को सुरक्षा मुहैया कराने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
राजनगर एक्सटेंशन निवासी गौरव गुप्ता ने नोएडा के थाना सेक्टर-49 में गौरव गुप्ता ने दो नवंबर 2023 को यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांप का जहर रेव पार्टी में परोसने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।
नोएडा पुलिस ने एल्विश को किया था गिरफ्तार
इसके बाद नोएडा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। जिसमें अभी वह जमानत पर बाहर हैं। नोएडा पुलिस ने जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।
गौरव गुप्ता का कहना है कि एल्विश यादव के आदमियों ने उन्हें एवं उनके भाई सौरव गुप्ता पर राजनगर एक्सटेंशन में हमला किया था। इसकी शिकायत नंदग्राम थाने में दर्ज कराई गई थी। नंदग्राम पुलिस ने उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।
उन्होंने कोर्ट की अवमानना का मामला सुप्रीम कोर्ट में लगाया हुआ है। मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने कोर्ट में सनवाई से पहले सुरक्षा मुहैया कराने में लापरवाही के आरोपित तत्कालीन नंदग्राम थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह को निलंबित कर दिया।
धर्मपाल सिंह मौजूदा समय में इंस्पेक्टर कोतवाली के चार्ज पर थे। गौरव गर्ग का कहना है कि उन्हें एवं उनके भाई सौरव की सुरक्षा के लिए रविवार रात से ही पुलिस आयुक्त ने दो-दो सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं।
वादी को सुरक्षा मुहैया कराने में लापरवाही बतरने के आरोप में कोतवाली प्रभारी को निलंबित किया गया है। पीड़ित को सुरक्षा भी मुहैया करा दी गई है।
धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।