हाईवे पर नोएडा की लॉ छात्रा का कई किलोमीटर तक पीछा, कॉलेज से घर जाने के दौरान एनएच-9 पर बाइकर्स गैंग ने घेरा
गाजियाबाद में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि नोएडा से लौटते समय कुछ बाइक सवार युवकों ने छात्रा की कार को टक्कर मारी और फिर उसका पीछा किया। युवकों ने कार रोकने की कोशिश की और शीशा तोड़ने का भी प्रयास किया। छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एनएच-नौ पर बाइक सवार कई युवकों ने नोएडा सेक्टर-62 से राजनगर जा रही कानून की छात्रा का कई किलोमीटर तक पीछा किया।
छात्रा की कार में बाइक से टक्कर मारने के बाद युवकों ने कार का पीछा किया और डंडे से कार का शीशा तोडने का प्रयास किया।
घबराई छात्रा ने कार नहीं रोकी और सीधे अपने घर पहुंची। छात्रा के पिता ने मामले की शिकायत कविनगर थाना पुलिस से की है।
राजनगर निवासी युवती नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रही है। शनिवार शाम करीब पांच बजे छात्रा काॅलेज से घर वापस जा रही थी।
एनएच-नौ पर लालकुआं से आगे कार में पीछे से बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद युवक अभद्रता करने लगे। इससे डरकर छात्रा ने कार दौड़ा दी।
आरोप है कि युवकों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और सात-आठ बाइक पर सवार कई युवकों ने छात्रा की कार का पीछा शुरू कर दिया।
इस दौरान छात्रा को धमकाते हुए कई बार कार रोकने के लिए कहा और कार पर मुक्के भी मारे। आरोप है कि कार का शीशा डंडे से तोड़ने का प्रयास भी किया।
पीड़िता ने रास्ते में ही आरोपियों के वीडियो बना लिए हैं। पुलिस को वीडियो और शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है। छात्रा के पिता ने दो बाइक नंबर भी मुहैया कराए हैं।
शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और छात्रा द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- भास्कर वर्मा, एसीपी कविनगर
यह भी पढ़ें- लग्जरी कारों पर डिस्काउंट बना मुसीबत, कारोबारी को मिल रही जान सामने मारने धमकी; 1.05 करोड़ डूबे सो अलग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।