गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में युवक पर चाकू से हमला, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। शिव वाटिका कॉलोनी के गौरव के अनुसार बेहटा हाजीपुर रेलवे हॉल्ट जाते समय दो युवकों ने उन्हें रोककर बहस की और फिर मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाद सहयोग, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में कहासुनी के बाद हुए विवाद में एक युवक पर आरोपी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिव वाटिका कालोनी निवासी गौरव ने बताया कि रविवार को वह रेलवे लाइन किनारे बेहटा हाजीपुर रेलवे हाल्ट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। किसी बात को लेकर तीनों में कहासुनी हो गई। जिससे गुस्साए आरोपितों ने गौरव के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।
वहीं, विरोध करने पर एक आरोपित ने जेब से चाकू निकाल और उनकी गर्दन व शरीर पर वार कर दिए। शोर मचाने पर आरोपित वहां से भाग गए।
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित के स्वजन की शिकायत पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।