गाजियाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन, कार्रवाई से लोगों में मचा हड़कंप
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में 150 फुटा रोड और 80 फुटा रोड पर पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस कार्यवाही का उद्देश्य सड़कों को जाम से मुक्त कराना है क्योंकि दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से यातायात बाधित होता था।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में शालीमार गार्डन 150 फुटा रोड व 80 फुटा रोड पर पुलिस ने रविवार को सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही नोटिस भी जारी किए।
वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने फिर से अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। दरअसल, इन मार्गों पर दुकान के बाहर बोर्ड व सामान रखकर दुकानदार अतिक्रमण कर लेते हैं। इससे इन मार्गों पर जाम की समस्या बनी रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।