स्वतंत्रता दिवस: देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों का करें उपयोग : सुनील शर्मा
गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने विकास के साथ प्रकृति का ध्यान रखने की बात कही। महापौर सुनीता दयाल ने स्वच्छता की अपील की। कार्यक्रम में देशभक्ति के गाने प्रस्तुत किए गए और पौधारोपण किया गया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। भारत में देशप्रेमियों की कमी नहीं है। हर वर्ग, हर उम्र के लोग देश प्रेम की भावना से ओत - प्रोत होते हुए कहते हैं यदि हम देश की स्वतंत्रता के वक्त होते तो देश को आजादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाते।
आज भी देश में एक युद्ध लड़ा जा रहा है। वह युद्ध है बुराई पर अच्छाई का, अर्थव्यवस्था को शिखर पर ले जाने का, देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का, देश को शत प्रतिशत शिक्षित बनाने का। इस युद्ध में विजय हम सभी के अथक प्रयास से ही संभव है।
यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनन धाम मंदिर के पास शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण के दौरान कही, उन्होंने बलिदानी सैनिकों के परिवारजनों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज हमारे देश के बच्चे - युवा फोन व नशे में अपने आप को बर्बाद करेंगे तो कैसे सक्षम, सुदृढ़ व विकसित भारत बनेगा। इसलिए फोन और नशे की लत से खुद को बर्बाद न करें। हम सभी को स्वदेशी उत्पादों को अपनाना है।
अपने स्तर से स्वच्छता, शिक्षा, अच्छाई का उजियारा फैलाना है। जिससे कि सक्षम, स्वच्छ व विकसित भारत बन सके। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शहीद स्तंभ व स्मारक पर पुष्प अर्पित कर बलिदानियों को याद किया।
कार्यक्रम में गायक गौरव शर्मा ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया गया। मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की उपस्थिति रही।
विकास के साथ प्रकृति का भी रखें ध्यान : जिलाधिकारी
स्वतंत्रता दिवस के बाद से हमार देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। विकास की इस तेज रफ्तार के साथ हमें प्रकृति का भी विशेष ध्यान रखना है। वर्तमान में हम जल व पौधों का संरक्षण करेंगे तो भविष्य में इसका लाभ मिलेगा।
यह बातें 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में ध्वजाराेहण के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी का मन देशप्रेम, देशभक्ति व देशसेवा की भावना से ओत - प्रोत होना चाहिए। जिससे कि भूतकाल में घटित घटना भविष्य में न होने पाए। हम सभी को देश के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए संकल्पबद्ध होना चाहिए।
इस दौरान केडीबी स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर प्रस्तुति देकर सभी को देश के सेवा के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों और राष्ट्रपति पदक विजेता सुजीत कुमार को सम्मानित किया।
इस मौके पर एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम सिटी विकास कश्यप, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ की स्वच्छता की अपील
नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम कार्यालय पर शुक्रवार को महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त ने ध्वजारोहण का स्वतंत्रता दिवस मनाया और लोगों से स्वच्छता की अपील की।
महापौर ने कहा कि देशहित में स्वच्छता के प्रति सभी काे जागरूक होना चाहिए, इसलिए सभी लोग अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का कार्य करें। इस दौरान नगर निगम के एमबी गर्ल्स स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्कूल में प्रदर्शनी के माध्यम से इस्तेमाल किए जा चुके सामान को दोबारा उपयोग में लाने के लिए जागरूक किया गया। नगर आयुक्त छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन - जन तक पहुंचाने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।