Ghaziabad News: अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा
गाजियाबाद के एक नर्सिंग होम में इलाज में लापरवाही से महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की। परिजनों ने अस्पताल के मालिक पर लाठी से पीटने का आरोप लगाया जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि महिला को डिलीवरी के बाद आईसीयू में रखने की जगह जनरल वार्ड में रखा गया।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में बैंक कॉलोनी स्थित दूबे नर्सिंग होम में उपचार में लापरवाही बरतने से महिला की मौत का आरोप लगाते हुए स्वजन ने मंगलवार देर रात जमकर हंगामा किया। गुस्साए स्वजन ने अस्पताल में जमकर तोड़फाेड़ की। स्टाफ के साथ उनकी जमकर कहासुनी हुई।
आरोप है कि अस्पताल के मालिक डा. अनिल गर्ग ने लाठी से महिला के स्वजन को ही पीट दिया। जिसमें तीन को चोट आई। अस्पताल में लाठी लहराते हुए उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। डा. अनिल गर्ग की पत्नी भी डा. पूनम गर्ग अस्पताल में ही महिलाओं का उपचार करती है। वर्तमान में रालोद महिला प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। प्रकरण में महिला के स्वजन व अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मोदीनगर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।
निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा के सावेज खान ने अपनी गर्भवती बहन बिनीश को रविवार दोपहर दूबे नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। यहां आपरेशन से बिनीश को बेटी हुई। जिसके बाद बिनीश को जनरल वार्ड में भेज दिया।
आरोप है कि यहां जनरल वार्ड में कोई सुविधा नहीं थी। बिनीश के उपचार में लापरवाही बरती गई। स्वजन खुद अपने घर से पंखा लाए और जनरल वार्ड में बिनीश के बेड के पास लगाया। बिनीश की तबीयत सोमवार शाम से बिगड़ने लगी। स्वजन ने चिकित्सक को बताया। लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।
आरोप है कि उपचार में लापरवाही बरती गई। जिसके चलते सोेमवार रात ही बिनीश की मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल में बिनीश के स्वजन व बड़ी संख्या में गांव से लोग अस्पताल में इकट्ठा हुए और हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता कर दी। जिसपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि डा. अनिल गर्ग लाठी लेकर पहुंचे और बिनीश के स्वजन को पीटने लगे। जिसमें अनस, वहाब व फिरोज को चोट आई। हंगामे की सूचना पर एसएचओ मोदीनगर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया।
स्वजन का कहना है कि डिलीवरी के बाद महिला को आईसीयू में रखा जाता है। जबकि बिनीश को सीधे जनरल वार्ड में भेज दिया गया। स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में पुलिस अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर पुलिस को मिली है। जांच कराई जा रही है। जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रकरण में पक्ष लेने के लिए डा. पूनम गर्ग को काल की गई, लेकिन उनका नंबर बंद था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।