Ghaziabad में वकील के बेटे की इस हालत में मिली लाश, इलाके में मच गया हड़कंप
गाजियाबाद के मसूरी में एक वकील के 21 वर्षीय बेटे शकील का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के बंद पड़े फैमिली क्वार्टर में मिला। शकील रस्सी के फंदे से लटका हुआ था और नग्न अवस्था में पाया गया। वह आइसक्रीम बेचने का काम करता था और 16 जुलाई से लापता था। पिता ने 24 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में मसूरी निवासी वकील का 21 वर्षीय बेटे शकील संदिग्ध हालत में मसूरी स्थित रेलवे स्टेशन के बंद पड़े फेमिली क्वार्टर में रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला। युवक का शव नग्न अवस्था में मिला है। शकील गांव में रिक्शा ठेली पर आइसक्रीम बेचने का काम करता था।
बताया गया कि युवक 16 जुलाई को घर से किसी के पास गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद पिता ने मसूरी थाने में 24 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को मेडिकल परिक्षण के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।