Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल, कहीं पलट रहा ट्रक तो कहीं आवाजाही भी हो रही मुश्किल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:48 AM (IST)

    ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश के बाद सड़कों में गड्ढे हो गए हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। शहीदनगर में एक ट्रक पलटने से रास्ता बंद हो गया। अशोक वाटिका में सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क अभी तक नहीं बनाई गई है। नगर निगम जल्द ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करेगा।

    Hero Image
    शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास पलटा ट्रक। सौ. सुधी पाठक

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल होने से आवाजाही भी मुश्किल हो रही है। खासकर वर्षा के बाद सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं और इनसे हादसे भी हो रहे हैं।

    मवार को शहीदनगर में मेट्रो स्टेशन पिलर संख्या- 141 के सामने क्षतिग्रस्त सड़क पर ट्रक पलट गया। इसके अलावा टीला मोड़ के अशोक वाटिका, गरिमा गार्डन में सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क को नहीं बनाया गया है। एक दिन पहले लोग इसका विरोध भी कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीदनगर में ट्रक पलटने के बाद रास्ता रुक गया। बाद में यातायात कर्मियों ने ट्रक को सड़क के किनारे करावाया। सांझा प्रयास संस्था के राष्ट्रीय संयोजक जुगल किशोर ने बताया कि सड़कों पर गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

    सोमवार को ट्रक पलट गया जबकि दोपहिया वाहन सवार अक्सर गड्ढे में पहिया जाने से गिर जाते हैं। इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है। अशोक वाटिका में खोदी गई सड़क ने लोगों का रास्ता बंद कर दिया है।

    एक दिन पहले यहां और खोदाई करने के लिए आए ठेकेदार का लोगों ने विरोध किया और सड़क बनवाने की मांग रखी। इसी तरह से इंदिरापुरम शक्तिखंड, मोहनगर, हरनंदी पुलिया से वसुंधरा आने वाले मार्ग पर गड्ढे और क्षतिग्रस्त सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं।

    डिफेंस कॉलोनी में भी सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क नहीं बनवाई गई है। स्थानीय निवासी राजकुमार चंदेला ने बताया कि इसको लेकर नगर निगम में शिकायत की गई है।

    नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि सभी सड़कों के निर्माण कराने की योजना बन चुकी है। वर्षा रुकने के बाद काम शुरू कराया जाएगा। नौ करोड़ से नगर निगम सड़कों का पैच वर्क कराएगा। इसके मोहननगर, वसुंधरा जोन और इंदिरापुरम क्षेत्र की सड़कें शामिल हैं।