राशन कार्डधारकों के लिए गुड न्यूज! यूपी के इस जिले में खुलेंगे 75 अन्नपूर्णा भवन
गाजियाबाद जिले में 75 नए अन्नपूर्णा भवन बनाने की तैयारी है जिसके लिए सरकारी जमीन की तलाश जारी है। वर्तमान में जिले में 11 अन्नपूर्णा भवन हैं जबकि कुल 542 राशन की दुकानें हैं। सरकार चाहती है कि राशन विक्रेता दुकान को घर से न चलाएं। इन भवनों में राशन रखने वितरण करने और जन सुविधा केंद्र होगा। जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि प्रस्ताव तैयार है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले में 75 अन्नपूर्णा भवन और बनाने की तैयारी की गई है। इसके लिए सरकारी जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन मिलने पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
जिले में सरकारी राशन की 542 दुकानें हैं, इनमें से 11 अन्नपूर्णा भवन हैं। सरकार की मंशा है कि सरकारी राशन की दुकान को विक्रेता अपने घर पर संचालित न करें। इसके लिए अलग से सरकारी भवन बनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा होने पर राशन कार्डधारकों को लाभ मिलेगा। अन्नपूर्णा भवन के अंदर राशन को रखने, कार्डधारकों को वितरित करने के लिए पर्याप्त जगह होगी और एक जन सुविधा केंद्र, प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि 75 नए अन्नपूर्णा भवन बनवाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में एकल और शहरी क्षेत्र में तीन-चार दुकानों को मिलाकर क्लस्टर अन्नपूर्णा भवन बनाने के लिए जिला प्रशासन की मदद से सरकारी जमीन तलाशी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।