Ghaziabad Waterlogging: गाजियाबाद में सड़कों पर जलभराव से लगा भीषण जाम, नगर निगम की व्यवस्था ने टेक दिए घुटने
गाजियाबाद में रविवार को हुई भारी बारिश ने नगर निगम की जलभराव से निपटने की तैयारियों की पोल खोल दी। जीटी रोड हापुड़ रोड समेत कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव के कारण लंबा जाम लग गया। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। निगम द्वारा पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया गया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नगर निगम ने मानसून से पहले जलभराव से निपटने की जो तैयारी की थी वह नाकाम साबित हो रही है। वर्षा के पानी के आगे नाले दम तोड़ रहे हैं। रविवार को हुई एक घंटे की वर्षा में सड़क पर जगह-जगह जलभराव हाे गया।
नाले उफन गए, जिससे कई जगह यातायात जाम की स्थिति बन गई। जीटी रोड, राजनगर एक्सटेंशन रोड, हापुड़ रोड पर पुलिस जाम को खुलवाती नजर आई। रविवार दोपहर 12:20 बजे तेज वर्षा शुरू हुई। एक घंटे तक वर्षा होती रही। जीटी रोड, हापुड़ रोड, दिल्ली मेरठ रोड, रमते राम रोड, आंबेडकर रोड पर पानी भर गया।
एनएच नौ पर कई जगह जलभराव हो गया। इसके अलावा आरडीसी राजनगर, दीनदयालपुरी, नेहरू नगर, शिब्बनपुरा, पटेल नगर, कालका गढ़ी, घूकना, हिंडन विहार, मुकुंद नगर, दौलतपुरा, नंदग्राम, सिहानी, कृष्णा नगर, नासिरपुर, मरियम नगर, नूरनगर, आर्य नगर, कोटगांव, लोहिया नगर, तुराब नगर, इस्लाम नगर, कैला भट्टा, प्रेम नगर, शास्त्री नगर, रईसपुर, चिरंजीव विहार, गोविंदपुरम, संजय नगर, राज नगर, कवि नगर, बागू, सिद्धार्थ विहार, विजय नगर और प्रताप विहार कॉलोनी में सड़क पर और सड़क के किनारे पर पानी भर गया।
इनमें से कुछ स्थानों पर वर्षा बंद होने के बाद पानी निकल गया, जबकि कुछ स्थानों पर देर तक जलभराव की स्थिति बनी रही। निगम की ओर से कई जगह पंप लगाकर भी पानी निकाला गया। वर्षा के दौरान नया बस अड्डा और लाल कुआं पर दो से तीन किलोमीटर ट्रैफिक जाम लग गया।
घंटा घर और दिल्ली मेरठ रोड पर घूकना के पास जाम की स्थिति बनी रही। वहीं एनएच नौ से डासना जाने वाले मार्ग पर पानी भर गया। मसूरी में एनएच नौ की सर्विस लेन पानी भर गया। मसूरी धौलाना रोड पर भी कई जगह पानी भर गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।