साली की 'न' सुनकर फूटा जीजा जी का गुस्सा, बेरहमी से पीटने पर पहुंची पुलिस के पास; केस दर्ज
मुरादनगर में एक युवती ने अपने जीजा पर निकाह के लिए दबाव डालने और इनकार करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी उस पर लंबे समय से निकाह करने का दबाव बना रहा था और इनकार करने पर उसने मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, मुरादनगर। मुरादनगर की एक काॅलोनी में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती को उसके ही रिश्ते के जीजा ने पीट-पीटकर घायल कर दिया। इस मारपीट की वजह थी, युवती का निकाह करने से इनकार कर देना।
22 वर्षीय पीड़िता अपने परिवार के साथ नगर की एक कॉलोनी में रहती है। युवती का आरोप है कि उसका रिश्ते का जीजा लंबे समय से अपने साथ निकाह करने का उस पर दबाव बना रहा है।
जब भी वह विरोध करती, वह उसे तरह-तरह की धमकियां देता है। हैरानी की बात तो यह है कि परिवार के लोग भी अक्सर आरोपी का ही पक्ष लेने लगते हैं।
सोमवार की सुबह आरोपी जीजा अचानक पीड़िता के घर आ पहुंचा। उसने फिर से निकाह का दबाव बनाया। लेकिन इस बार भी जब युवती ने साफ मना कर दिया तो जीजा बौखला गया।
गुस्से में आकर उसने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता को चोटें आईं और घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
युवती ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया है कि जीजा न सिर्फ उसे लगातार परेशान करता है बल्कि जबरन शादी करने की साजिश भी रच रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।