MCD के कर्मचारी को घर में घुसकर मारी गोली, वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार
गाजियाबाद में लोनी के कबूल नगर कॉलोनी में सोमवार देर रात कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर दिल्ली एमसीडी में काम करने वाले सफाईकर्मी को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सफाईकर्मी को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। घायल की हालत स्थिर बताई गई है।

संवाद सहयोगी, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के लोनी में बॉर्डर थाना क्षेत्र की कबूल नगर कालोनी में सोमवार देर रात घर में घुसे बदमाशों ने दिल्ली एमसीडी में कार्यरत सफाईकर्मी को गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
वहीं, गंभीर हालत में युवक को दिल्ली रोहिणी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
कबूल नगर कॉलोनी निवासी विक्की (30) परिवार सहित रहते हैं और दिल्ली एमसीडी में सफाईकर्मी हैं। परिवार में पत्नी पिंकी, मां सुनीता व पिता रमेश हैं। वहीं पड़ोस में उनकी छोटी बहन नीलम का मकान है।
बहन नीलम ने बताया कि सोमवार शाम माता-पिता व भाभी पिंकी दिल्ली नंदनगरी अपने संबंधी के यहां एक समारोह में गए थे। भाई विक्की घर पर अकेला सोया हुआ था। देर रात्रि करीब साढ़े 12 बजे छत के रास्ते अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और बेड पर सो रहे भाई को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर घर का मेन गेट खोल कर भाग गए।
वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले। गेट खुला देख अंदर पहुंचे, जहां देखा कि विक्की खून से लथपथ बेड पर पड़ा हुआ है और विक्की की कमर में गोली लगी है। पड़ोसियों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और स्वजन को दी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के इस थाने में हुई वाहनों की नीलामी, 27 खरीदारों ने लगाई इतने लाख की बोली
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायल की हालत अस्पताल में स्थिर बताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।