गाजियाबाद वालों की बल्ले-बल्ले, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया 2.10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास
गाजियाबाद के लोनी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 2.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं डूडा और राज्य वित्त से पूरी होंगी। विधायक ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों की शुरुआत की और नागरिकों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आगे विस्तार से पढ़िए।

संवाद सहयोग, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रविवार को नगर पालिका वार्ड नंबर 33 डीएलएफ में 2.10 करोड़ रुपये से कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि वार्ड में डूडा, और राज्य वित्त से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। विधायक ने डीएलएफ की अंकुर विहार, पीएन विहार मंदिर, वेद विहार, रूबी एन्क्लेव, शिव मंदिर, बी-ब्लाक अंकुर विहार में डूडा और राज्य वित्त आयोग द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
उन्हाेंने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विजय कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश पांडेय, आरपी पांडेय आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।