Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Passport News: अब पासपोर्ट बनवाना होगा आसान, ऐसे घर बैठे करें आवेदन; नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

    Passport News गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने आगरा मेरठ वृंदावन और सहारनपुर में स्थित चार डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों की क्षमता बढ़ा दी है। अब इन केंद्रों पर प्रतिदिन 90 पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे साथ ही पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए भी 10 आवेदन लिए जाएंगे। इससे पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी और लोगों को जल्द अपॉइंटमेंट मिल सकेगा।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 13 May 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    पासपोर्ट बनवाने की प्रकिया सरल हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर- जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पासपोर्ट बनवाने में लगने वाले समय को कम करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने चार डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) की क्षमता को बढ़ा दिया है। आगरा, मेरठ, वृंदावन और सहारनपुर में अब हर दिन 90 आवेदन लिए जाएंगे जबकि पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की संख्या को भी बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि पासपोर्ट सेवाओं में बड़ा सुधार किया गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में आने वाले चार डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों आगरा, मेरठ, वृंदावन और सहारनपुर 13 मई से प्रतिदिन पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) के लिए अधिक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

    पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट को लिए जाएंगे रोजाना 10 आवेदन

    अब इन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर आवेदन की दैनिक सीमा 90 कर दी गई है। वहीं, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए 10 आवेदन प्रतिदिन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्य डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र अछनेरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर और नोएडा में पासपोर्ट के 45 और पीसीसी के पांच आवेदन प्रतिदिन स्वीकार किए जाएंगे।

    तेजी से बढ़ी आवेदनों की संख्या

    आगरा, मेरठ, वृंदावन और सहारनपुर जैसे शहरों में पासपोर्ट सेवाओं की मांग बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। इस वजह से पीओपीएसके की क्षमता को बढ़ाया गया है। आवेदन स्लाट्स की संख्या सीमित होने के कारण नागरिकों को अप्वाइंटमेंट के लिए कई दिनों तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। क्षमता बढ़ने के बाद अप्वाइंटमेंट जल्दी मिलेगा और पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया के समय में भी सुधार होगा।

    सही वेबसाइट से ही करें आवेदन

    क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने लोगों से सही वेबसाइट पर ही पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है। आवेदन के बाद सही दस्तावेज लेकर लोग आएं तो पासपोर्ट जारी होने में भी कम समय लगेगा।