Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की डीपी लगाकर व्हाट्सएप से मांगी 20 लाख की रंगदारी, गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 05:56 PM (IST)

    Ghaziabad Police पुलिस ने अधिवक्ता गौरव पाल से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले शातिर बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार किया है। उसने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की डिस्पले पिक्चर (डीपी) लगे वर्चुअल वाट्सएप नंबर से रंगदारी मांगी थी।

    Hero Image
    गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की डीपी लगाकर व्हाट्सएप से मांगी 20 लाख की रंगदारी, गिरफ्तार

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। पुलिस ने अधिवक्ता गौरव पाल से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले शातिर बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार किया है। उसने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की डिस्पले पिक्चर (डीपी) लगे वर्चुअल वाट्सएप नंबर से रंगदारी मांगी थी। उसके पास से वाइफाइ डिवाइस बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि बदमाश की पहचान जाटन मढ़ैया चंडी मंदिर के पीछे पिलखुआ, हापुड़ के कपिल चौधरी के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि वह शातिर बदमाश है। वर्ष-2021 में आठ साल की सजा काटकर जेल से छूटा है। उसका सगा भाई और पिता पिलखुआ थाना के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं।

    भाई भी तीन दिन पहले हुआ है जेल से रिहा

    उसका भाई तीन दिन पहले जेल से रिहा हुआ है। अपने व भाई और पिता के मुकदमों की पैरवी के खर्चों के लिए उसने गौरव से रंगदारी मांगी थी। इसके लिए उसने योजना बनाई थी।

    ऐसे तैयार किया वर्चुअल Whatsapp नंबर

    योजना के तहत उसने यूट्यूब से वर्चुअल वाट्सएप नंबर तैयार किया। उसका प्रयोग करके वाइफाइ डिवाइस से जरिये दो दिसंबर को अर्थला के गौरव को वाट्सएप संदेश भेजकर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी।

    डराने के लिए लगाई लॉरेंस बिश्नोई की डीपी

    डराने के लिए डीपी में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की डीपी का प्रयोग किया था। पूनम मिश्रा ने बताया कि गौरव की शिकायत पर साहिबाबाद कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। सर्विलांस व अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाकर बदमाश कपिल चौधरी को दबोचा गया। उसे जेल भेज दिया गया।

    सरगना सहित तीन वाहन चोर गिरफ्तार

    पुलिस ने शनिवार को टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फर्रूखनगर से सरगना सहित तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की सात बाइक बरामद हुई।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad Fire News: फर्नीचर के बंद गोदाम में लगी आग, 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

    थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि चोरो की पहचान हाजीपुरा थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद के समीर उर्फ बाटा, आजाद चौक धर्मशाला वाली गली शामली के उस्मान और लोहार टोला थाना नौरत्न जिला सिवान बिहार के दयाशंकर के रूप में हुई है।

    पूछताछ में पता चला है कि समीर(20) गिरोह का सरगना है। वह उस्मान(19) और दया शंकर(28) के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर से दोपहिया वाहन चोरी करता था। उन्हें काटकर कल-पुर्जे बेचता था। काटने से पहले उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाता था। उनके कब्जे से सात बाइक बरामद हुई हैं। उनमें से एक बाइक लिंक रोड व एक लोनी बार्डर से चोरी हुई थी। अन्य का विवरण जुटाया जा रहा है।