Ghaziabad News: दो भाइयों के बीच हो रही थी मारपीट, मामला शांत कराने गई पुलिस टीम पर हमला
लोनी के राहुल गार्डन में दो भाइयों के झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इस झगड़े में हेड कांस्टेबल आफताब और कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार घायल हो गए और उनकी वर्दी फट गई। पुलिस ने जयकुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी राजकुमार फरार है जिसकी तलाश जारी है।

संवाद सहयोगी, लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र के राहुल गार्डन बुद्ध बाजार में बुधवार रात को दो भाइयों में मारपीट हो गई। सूचना पाकर पीआरवी पर तैनात दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगे।
दोनों भाइयों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। इसमें वर्दी फट गई। पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया। दूसरा आरोपित मौके से भाग गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी है।
पुलिस को मिली मारपीट की सूचना
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात को सूचना पीआरवी को एक महिला ने सूचना दी कि लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के राहुल गार्डन में दो भाई राजकुमार उर्फ राजू और जयकुमार उर्फ कालू में मारपीट हो रही है।
पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल आफताब और कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। झगड़ा कर रहे दोनों भाइयों का बीच बचाव करने लगे। दोनों आपस में विवाद करते हुए उग्र हो गए। पुलिसकर्मियों पर ही उल्टा हमला कर दिया। इसमें कांस्टेबल रविन्द्र कुमार घायल हो गए।
दोनों पुलिसकर्मियों को मेडिकल के लिए भेजा
दोनों की वर्दी फट गई। पुलिसकर्मियों ने एक आरोपित जयकुमार को पकड़ लिया। जबकि उसका भाई राजकुमार मौके से भाग गया। पुलिस आरोपित को पकड़कर थाने ले आई। दोनों पुलिसकर्मियों को मेडिकल के लिए भेजा गया।
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दो भाइयों के झगड़े की सूचना पर पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे थे। आरोपितों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया।एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।