गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, जवान बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम
गाजियाबाद के लिंकरोड थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक कपिल कुमार की मौत हो गई। वह साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में काम करता था। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। चालक मौके से फरार है। परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में साहिबाबाद में लिंकरोड थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रोडवेज बस की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। मामले में पीड़ित परिजन ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।
मुरादनगर के जलालपुर गांव में रहने वाले नरेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा 24 वर्षीय कपिल कुमार साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार सुबह कपिल बाइक से फैक्ट्री जा रहा था।
इस दौरान जब वह लिंकरोड थाने से थोड़ा आगे पहुंचा तो पीछे से आई रोडवेज की एक बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में कपिल सड़क पर गिरे और पहिया ऊपर से उतर गया और कपिल की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- MCD के कर्मचारी को घर में घुसकर मारी गोली, वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बस को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।