Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: गांव में अजगर सांप निकलने से मची अफरातफरी, लोगों में दहशत का माहौल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:02 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर के सीकरी कलां गांव में शनिवार रात एक अजगर मिलने से दहशत फैल गई। गली में टहलते लोगों ने नाली के पास अजगर को रेंगते देखा। गांव में भीड़ जमा हो गई। जोया गांव से पशु प्रेमी जगमोहन को बुलाया गया जिसने अजगर को पकड़ा। अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    गांव में अजगर मिलने से मची अफरातफरी

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में मोदीनगर के सीकरी कलां गांव में शनिवार रात को अजगर मिलने से अफरातफरी मच गई। लोग घरों से निकल आए। मौके पर पशु प्रेमी को बुलाया गया, जो अजगर को अपने साथ ले गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीकरी कलां गांव में शनिवार रात कुछ लोग गली में टहल रहे थे। इसी बीच नाली के पास अजगर रेंग रहा था। लोग घबराकर पीछे हट गए। कुछ ही देर में पूरे गांव में अजगर की सूचना फैल गई। लोग अजगर देखने के लिए वहां आने लगे। वहां भीड़ लग गई। अजगर नाले में चला गया। वह काफी लंबा था।

    अजगर को पकड़ने के लिए जोया गांव से पशु प्रेमी जगमोहन काे बुलाया गया। जगमोहन ने कुछ ही देर में अजगर को पकड़ लिया। अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।